Egypt Police Headquarters Fire Videos: मिस्र के शहर इस्माइलिया में सोमवार सुबह पुलिस हेडक्वाटर में भीषण आग लग गई. आग भीषण होने की वजह से दर्जनों लोग इस इसकी चपेट में आकर जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. आग लगने के बाद दमकल की टीम को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. आग पर काबू पाने तक पुलिस मुख्यलाय में पड़े कई जरूरी कागज जलकर रख हो गए.

मिस्त्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, करीब 38 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार आग जीएमटी समयानुसार सुबह लगभग 3 बजे लगी थी और करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता होसाम अब्दुल-गफ्फार ने कहा कि घायलों में कुछ का इलाज घटनास्थल पर किया गया. बाकी बचे हुए लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)