Egypt Police Headquarters Fire Videos: मिस्र के शहर इस्माइलिया में पुलिस हेडक्वार्टर में लगी भीषण आग, कई लोग जख्मी
Photo Credits Twitter

Egypt Police Headquarters Fire Videos: मिस्र के शहर इस्माइलिया में सोमवार सुबह पुलिस हेडक्वाटर में भीषण आग लग गई. आग भीषण होने की वजह से दर्जनों लोग इस इसकी चपेट में आकर जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. आग लगने के बाद दमकल की टीम को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. आग पर काबू पाने तक पुलिस मुख्यलाय में पड़े कई जरूरी कागज जलकर रख हो गए.

मिस्त्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, करीब 38 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार आग जीएमटी समयानुसार सुबह लगभग 3 बजे लगी थी और करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता होसाम अब्दुल-गफ्फार ने कहा कि घायलों में कुछ का इलाज घटनास्थल पर किया गया. बाकी बचे हुए लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Video: