डोनाल्ड ट्रंप ने फिर अलापा कश्मीर राग, कहा- अगर भारत चाहें तो मध्यस्थता के लिए तैयार, दोनों देश साथ आ सकते हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक बार फिर कश्मीर मध्यस्थता का राग छेड़ा है. ट्रंप ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए अगर भारत और पाकिस्तान सहमति देते है तो वह मध्यस्थता कर सकते है. उन्होंने कहा कि ये दोनों देशों पर निर्भर करता है कि, वह दशकों पुराने मुद्दे को हल करने में मदद चाहते है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (File Image)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार को एक बार फिर कश्मीर मध्यस्थता (Kashmir Mediation) का राग छेड़ा है. ट्रंप ने कहा कि कश्मीर (Kashmir) मुद्दे को सुलझाने के लिए अगर भारत और पाकिस्तान (Pakistan) सहमति देते है तो वह मध्यस्थता कर सकते है. उन्होंने कहा कि ये दोनों देशों पर निर्भर करता है कि, वह दशकों पुराने मुद्दे को हल करने में मदद चाहते है.

ट्रंप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ अपने पिछले सप्ताह की बैठक का उल्लेख कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में मदद करने की पेशकश की थी. हालांकि भारत ने पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति के मध्यस्थता वाले प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जबकि पाकिस्तान ने इसके लिए ट्रंप की तारीफ की थी.

कश्मीर पर मध्यस्थता की उनकी पेशकश को भारत की ओर से खारिज किए जाने पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा “यह वास्तव में पीएम मोदी पर निर्भर है. और मैं प्रधान मंत्री खान से मिला, मुझे बहुत अच्छा लगा. मुझे लगता है कि वे (खान और मोदी) एक शानदार व्यक्ति हैं, मेरा मतलब है कि वे बहुत अच्छी तरह से मिल सकते हैं.”

गौरतलब हो कि 22 जुलाई को अमेरिका के राष्ट्रपति ने यह बयान देकर दुनिया को स्तब्ध कर दिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कश्मीर मामले को सुलझाने में उनकी मदद मांगी थी. ट्रंप के इस बयान के तुरंत बाद भारत ने इसे खारिज करते हुये कहा कि मोदी ने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया और कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मामला है.

यह भी पढ़े- कश्मीर पर भारत को किसी की मध्यस्थता मंजूर नहीं..

जिसके बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बात को सिरे से खारिज किया है कि मोदी ने ट्रंप से इस प्रकार का कभी कोई अनुरोध किया है. हालांकि ट्रंप के बयान के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपनी भूल सुधारने की कोशिश करते हुए कहा कि वह कश्मीर को भारत एवं पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मामला मानता है और वह तभी मदद के लिए तैयार होगा, जब दोनों देश चाहेंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, इस मामले में न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Full Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने खेली धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा; बस एक क्लिक पर देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स

Babar Azam New Milestone In T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने रबनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

\