Coronavirus Cases Update: अफ्रीका में COVID-19 मामलों की संख्या 32 लाख के पार, 77 हजार लोगों की हुई मौत
पूरे अफ्रीकी महाद्वीप में कोरोनावायरस मामलों की संख्या 32,07,639 पर पहुंच गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने अपने नए अपडेट में कहा है कि कोविड से मरने वालों की संख्या 77,684 हो गई है. इसके तहत अप्रैल से जून के बीच कम से कम 5 करोड़ डोज मिलेंगे.
अदीस अबाबा, 17 जनवरी: पूरे अफ्रीकी महाद्वीप में कोरोनावायरस मामलों की संख्या 32,07,639 पर पहुंच गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (अफ्रीका सीडीसी) ने शनिवार को अपने नए अपडेट में कहा है कि कोविड से मरने वालों की संख्या 77,684 हो गई है. वहीं अब तक 26,17,110 लोग ठीक हो चुके हैं. अफ्रीका सीडीसी के अनुसार, दक्षिणी अफ्रीकी क्षेत्र सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित है. इसके बाद उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है.
5 सबसे अधिक प्रभावित अफ्रीकी देश में दक्षिण अफ्रीका (13,11,686 मामले), मोरक्को (4,57,625), ट्यूनीशिया (1,75,065), मिस्र (1,54,620) और इथियोपिया (1,30,326) हैं. इतना ही नहीं मौतों के मामले में भी दक्षिण अफ्रीका सबसे अधिक प्रभावित है. यहां 36,467 लोग कोरोना के कारण मर चुके हैं. कोविड-19 मामलों की संख्या में बढ़ोतरी के बीच महाद्वीप ने घोषणा की है कि अफ्रीका सीडीसी की अफ्रीकी वैक्सीन अधिग्रहण टास्क टीम (एवीएटीटी) को सदस्य देशों के लिए 27 करोड़ वैक्सीन डोज मिले हैं.
यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: रूस में कोरोना के 24 हजार से अधिक नए मामलों की पुष्टि, कुल आंकड़ा 3.54 लाख के पार
अफ्रीकन संघ के चेयरपर्सन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने एक बयान में कहा है, "इस महामारी की शुरूआत से ही हमारा फोकस एक महाद्वीप के रूप में सहयोग और सामूहिक प्रयासों पर रहा है. हमने तय किया है कि कोई भी देश पीछे नहीं रहना चाहिए. इसीलिए हमने खुद भी अतिरिक्त कदम उठाते हुए अपने सदस्य राज्यों के लिए वैक्सीन सुरक्षित की है." इसके तहत अप्रैल से जून के बीच कम से कम 5 करोड़ डोज मिलेंगे.