अफगानिस्तान: काबुल में भीषण हमले में 29 लोग मारे गए

चश्मदीदों ने कम से कम पांच विस्फोट सुनने की बात कही है. हमले में एक अधिकारी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं. किसी भी आतंकी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. तालिबान और इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादी अकसर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं.

अफगानिस्तान: काबुल में भीषण हमले में 29 लोग मारे गए
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक सरकारी इमारत में एक आत्मघाती हमलावर और असॉल्ट राइफलों तथा विस्फोटकों से लैस बंदूकधारियों के हमले में 29 लोग मारे गए और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. आठ घंटे तक चली मुठभेड़ तीन बंदूकधारियों के मारे जाने के बाद खत्म हुई. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि पुलिस इमारत की तलाश कर रही है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.  दानिश ने बताया हमला तब शुरू हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने बहुमंजिला इमारत के सामने विस्फोटकों से लदी अपनी कार को धमाका कर उड़ा दिया.

इसके कुछ मिनट बाद तीन बंदूकधारी इमारत में घुस गए और लोगों को मारना शुरू कर दिया। कुछ कर्मचारी छिपकर जान बचाने में कामयाब रहे. पुलिस ने तुरंत ही करीब 357 लोगों को वहां से निकाल लिया था.

चश्मदीदों ने कम से कम पांच विस्फोट सुनने की बात कही है. हमले में एक अधिकारी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं. किसी भी आतंकी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. तालिबान और इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादी अकसर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं.


संबंधित खबरें

पहलगाम आतंकी हमला: भारत को मिला इटली, फ्रांस और मिस्र का साथ, PM मोदी से फोन पर की बात

सीरियाई शरणार्थियों को घर जाने की अनुमति देगा जर्मनी

Pahalgam Attack Indus Water Treaty: सिंधु जल संधि पर रोक से पाकिस्तान पर क्या पड़ेगा असर?

बौखलाए पाकिस्तान ने भारत से व्यापार और भारतीय एयरलाइंस के लिए एयरस्पेस बंद, SAARC वीजा पर लगाई रोक

\