अबखजिया के प्रधानमंत्री की कार दुर्घटना में मौत
अबखजिया के प्रधानमंत्री गेनेडी गगुलिया की शनिवार देर रात एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. स्थानीय सरकार ने इस बात की जानकारी दी है.
अबखजिया के प्रधानमंत्री गेनेडी गगुलिया की शनिवार देर रात एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. स्थानीय सरकार ने इस बात की जानकारी दी है. अबखजिया कैबिनेट की वेबसाइट के अनुसार 70 साल के गेनेडी गगुलिया की दक्षिण रूस के सो और सुखुमी के बीच की सड़क पर एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. रूस की तास समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि गगुलिया सीरिया से एक शिष्टमंडल के साथ लौट रहे थे.
सरकारी प्रवक्ता के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि इस हादसे में उनका ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड जख्मी नहीं हुए हैं. अबखज़िया की अगुवाई राष्ट्रपति रउल खजिम्बा करते हैं.
संबंधित खबरें
\