बांग्लादेश : बांग्ला पीएम शेख हसीना पर हमला करने के जुर्म में नौ को मृत्युदंड, 25 लोगों को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा

बांग्लादेश की अदालत ने पीएम शेख हसीना पर 25 साल पहले हमला करने के मामले में बीएनपी के नेतृत्व वाले एक गठबंधन के नौ कार्यकर्ताओं को मृत्युदंड और 25 अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. 23 सितंबर, 1994 को हसीना राष्ट्रव्यापी प्रचार का नेतृत्व कर रही थीं. तब ट्रेन के पबना के इश्वार्दी पहुंचने पर उनके डिब्बे पर हमला किया गया.

प्रधानमंत्री शेख हसीना (Photo Credit-File Photo)

ढाका : बांग्लादेश की एक अदालत ने प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) पर 25 साल पहले हमला करने के मामले में बुधवार को बीएनपी के नेतृत्व वाले एक गठबंधन के नौ कार्यकर्ताओं को मृत्युदंड और 25 अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. शेख हसीना उस वक्त विपक्ष की नेता थीं.

23 सितंबर, 1994 को हसीना राष्ट्रव्यापी प्रचार का नेतृत्व कर रही थीं. तब ट्रेन के पबना के इश्वार्दी पहुंचने पर उनके डिब्बे पर हमला किया गया. हसीना पर यह हमला प्रधानमंत्री के तौर पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया के पहले कार्यकाल के दौरान हुआ था, जिसमें वह बच गयी थीं.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को बिना पासपोर्ट वापस लाने के लिए पहुंचा पायलट, अधिकारी निलंबित

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, ट्रेन पर हमला करने के मामले में पबना की अदालत ने नौ लोगों को मृत्युदंड और 25 अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है.

Share Now

\