नासा चांद पर 2020 से उपकरण भेजने की बना रहा है योजना

अमेरिका 1970 के दशक के बाद पहली बार 2020 और 2021 में चांद (Moon) पर उपकरण भेजने की योजना बना रहा है. यह 2024 में चांद पर लोगों को भेजने के अमेरिकी मिशन का हिस्सा होगा...

नासा (Photo Credit: IANS)

वाशिंगटन : अमेरिका 1970 के दशक के बाद पहली बार 2020 और 2021 में चांद (Moon) पर उपकरण भेजने की योजना बना रहा है. यह 2024 में चांद पर लोगों को भेजने के अमेरिकी मिशन का हिस्सा होगा. नासा (National Aeronautics and Space Administration-NASA) का कहना है कि ‘अर्तेमिस’ कार्यक्रम के तहत चांद पर उपकरण भेजने के लिए उसने अमेरिकी कंपनियों एस्ट्रोबॉटिक, इंट्यूटिव मशीन्स और ऑर्बिट बियॉड को चुना है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके प्रशासन ने चांद पर लोगों को भेजने के कार्यक्रम में बदलाव करते हुए उसे चार साल पहले, 2024 तय किया है. उक्त तीनों कंपनियों ने अलग-अलग आकार के अपने-अपने यान तैयार किए हैं.

यह भी पढ़ें : 'मिशन शक्ति' अभियान से अंतरिक्ष में खतरा, NASA ने कहा इंटरनेशनल स्पेस में जमा हुए उपग्रह के 400 टुकड़े

 बता दें कि भारत के 'मिशन शक्ति' (Mission Shakti) अभियान को लेकर अमेरिका के सरकारी रक्षा संस्थान नेशनल एयरोनॉटिकल एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने बयान जारी किया था. नासा के मुताबिक भारत के इस परीक्षण से अंतरिक्ष की कक्षा में करीब 400 मलबे के टुकड़े फैल गए थे.
Share Now

\