Tesla Fast-Track Entry in India: भारत में टेस्ला की एंट्री! जल्द शुरू होगा इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन, PMO ने दिया निर्देश

टेस्ला जल्द ही भारत में ईवी का निर्माण शुरू करने वाली है क्योंकि उसे सभी मंजूरी मिल गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकारी विभाग भारत में कार और बैटरी विनिर्माण सुविधा शुरू करने के लिए टेस्ला के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

(Photo : X)

मुंबई, 7 नवंबर: भारत सरकार कथित तौर पर देश में एलन मस्क की टेस्ला को आकर्षित करने के लिए अनुमोदन प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने पर काम कर रही है. टेस्ला जल्द ही भारत में ईवी का निर्माण शुरू करने वाली है क्योंकि उसे सभी मंजूरी मिल गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकारी विभाग भारत में कार और बैटरी विनिर्माण सुविधा शुरू करने के लिए टेस्ला के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

पीएमओ ने टेस्ला के इंवेस्टमेंट प्रपोजल सहहित देश में ईवी मैन्युफैक्चरिंग के अगले फेज का जायजा लेने के लिए सोमवार को टॉप अधिकारियों के साथ बैठक की है. जानकारों के मुताबिक इस बैठक का एजेंडा पॉलिसी मामलों पर फोकस्ड था, लेकिन देश में टेस्ला के प्रस्तावित निवेश को जनवरी 2024 तक तेजी से मंजूरी देने की बात कही गई. X New Feature: एक्स डेटिंग पर अपना साथी ढूंढें, नौकरी के लिए भी करें भर्ती- एलन मस्क

जून में पीएम मोदी ने अमेरिकी की यात्रा की थी. इस दौरान टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात भी हुई थी. उसके बाद से कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, हैवी इंडस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्ट्री इलेक्ट्रिक कार मेकर के साथ चर्चा कर रहे हैं. ये डील जनवरी तक इसलिए भी अहम है, क्योंकि गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित होंगे.

पीएमओ ने सरकारी विभागों को एलन मस्क की टेस्ला के लिए मंजूरी में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि यह जल्द ही भारत में प्रवेश कर सके. इससे पहले, टेस्ला ने "पूरी तरह से असेंबल की गई कारों" पर 40% आयात शुल्क का अनुरोध किया था. कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक कारों को लग्जरी कारों से अलग करना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की कस्टम ड्यूटी प्रणाली, ईवी और हाइड्रोकार्बन से चलने वाले वाहनों पर घरेलू स्तर पर विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए टैरिफ लगाना एक समान है.

टेस्ला ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारें बेचने और स्थानीय विनिर्माण इकाई स्थापित करने में रुचि दिखाई. सरकारी अधिकारियों ने कहा, "स्वच्छ ऊर्जा से चलने वाले वाहनों पर कम कर सुनिश्चित करने के लिए आयात नीति में एक नई श्रेणी शुरू की जा सकती है." डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो का अनावरण: भारत में डिज़ाइन, विशिष्टताओं और अपेक्षित लॉन्च तिथि की जाँच करें.

Share Now

\