COVID-19 Vaccine Google Doodle: 'कोविड-19 वैक्सीन' को लेकर गूगल ने बनाया खास डूडल, टीके के महत्व के साथ बताए सेफ्टी टिप्स
कोरोना संकट की घड़ी में पिछले साल की तरह इस साल भी गूगल लगातार अपने डूडल के जरिए लोगों तक कोरोना वायरस संबंधित जानकारियों को लगातार पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. अब गूगल ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर नया डूडल बनाया है, जिसके जरिए गूगल ने न सिर्फ वैक्सीन के महत्व को बताया है, बल्कि इस संक्रमण को रोकने के लिए कई सेफ्टी टिप्स भी बताए हैं.
COVID-19 Vaccine Google Doodle: कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) का प्रकोप भारत में कहर बनकर टूट रहा है. महामारी की दूसरी लहर में संक्रमितों की तादात में बेहिसाब बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है और इस संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के खिलाफ जारी इस लड़ाई में आज से 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरु हो गया है. कोरोना संकट (Corona Crisis) की घड़ी में पिछले साल की तरह इस साल भी गूगल (Google) लगातार अपने डूडल (Doodle) के जरिए लोगों तक कोरोना वायरस संबंधित जानकारियों को लगातार पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. अब गूगल ने कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) को लेकर नया डूडल बनाया है, जिसके जरिए गूगल ने न सिर्फ वैक्सीन के महत्व को बताया है, बल्कि इस संक्रमण को रोकने के लिए कई सेफ्टी टिप्स भी बताए हैं.
गूगल के एनिमेटेड डूडल में सभी अक्षर मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं और सूचीबद्ध तरीके से वैक्सीन लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस खास डूडल के जरिए गूगल ने वैक्सीनेशन के महत्व को बताते हुए लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न तरीकों को भी सूचीबद्ध किया है. यह भी पढ़ें: COVID-19 Prevention Google Doodle: 'कोविड रोकथाम' के एहतियाती उपायों को लेकर गूगल ने बनाया खास डूडल, बताया मास्क का महत्व नहीं हुआ है कम
कोरोना से बचाव के सेफ्टी टिप्स
- अपने हाथों को अक्सर साफ करें, साबुन और पानी का इस्तेमाल करें या फिर अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
- खांसने या छींकने वाले किसी भी व्यक्ति से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें.
- अगर फिजिकल डिस्टेंसिंग संभव न हो तो मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
- अपनी आंख, नाक और मुंह को बिना हाथ धोए छूने से बचें.
- खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को अपनी कोहनी या टिश्यू से ढंक लें.
- अगर आप बीमार हैं या फिर अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो ऐसे में घर पर ही रहें.
- यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो इलाज पर ध्यान दें. यह भी पढ़ें: Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: सभी कोविड वॉरियर्स को गूगल ने शानदार डूडल बनाकर कहा- थैंक यू
गौरतलब है कि भारत में लगातार नौ दिनों से 3 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को देश में कोविड-19 के 3.86 लाख मामलों का एक और वैश्विक रिकॉर्ड बना है, जबकि इस संक्रमण के चलते अब तक 2,08,330 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार ने देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट पैदा कर दिया है, जिससे सरकार को दुनिया भर के देशों से ऑक्सीजन, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की मदद लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.