भारत के न्यूजीलैंड से मैच हारने के बाद इस लड़के ने खोया आपा, खुद को मारे चाटे, देखें वायरल वीडियो

क्रिकेट लोगों का चाहिता खेल है है जब भी मैच शुरू होता है लोग काम धाम छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाते हैं. जब तक क्रिकेट ख़त्म नही होता मजाल है कि कोई टीवी के रिमोट को हाथ लगा ले. आपने अब तक क्रिकेट के बहुत सारे दीवाने देंखे होंगे, लेकिन इस शख्स की तरह क्रिकेट की दीवानगी किसी में नहीं देखी होगी. अभ्रदीप सहा नाम के ट्विटर यूजर न्यूजीलैंड से भारत की हार को बर्दाश्त नहीं कर पाए और आपा खो बैठे. न्यूजीलैंड से मैच हारने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल से बाहर हो गई.

इंडियन क्रिकेट टीम की हर से बौखलाया शख्स, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर)

क्रिकेट लोगों का चाहिता खेल है है जब भी मैच शुरू होता है लोग काम धाम छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाते हैं. जब तक क्रिकेट ख़त्म नही होता मजाल है कि कोई टीवी के रिमोट को हाथ लगा ले. आपने अब तक क्रिकेट के बहुत सारे दीवाने देंखे होंगे, लेकिन इस शख्स की तरह क्रिकेट की दीवानगी किसी में नहीं देखी होगी. अभ्रदीप सहा नाम के ट्विटर यूजर न्यूजीलैंड से भारत की हार को बर्दाश्त नहीं कर पाए और आपा खो बैठे. न्यूजीलैंड से मैच हारने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल से बाहर हो गई. भारत के हारने के दर्द को अभ्रदीप सहा ने एक वीडियो के जरिए व्यक्त किया है. इस वीडियो में वो काफी गुस्से में और बौखलाए हुए दिखाई दे रहे हैं और खुद को जोर-जोर से चाटा मार रहे हैं. वो यह भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से बहुत सारे होप थे उन्हें लगा था कि कपिल देव के बाद विराट कोहली दूसरे कैप्टन होंगे जो वर्ल्ड कप ले आएंगे. लेकिन मैच हारने के बाद मैं बहुत ह्युमिलिएटेड और डिसअपोइंटेड महसूस कर रहा हूं. आइए दिखाते हैं आपको वो वीडियो

यह भी पढ़ें: IND vs NZ, CWC Semi Final 2019: हार के बाद क्या कोच रवि शास्त्री दे पाएंगे इन मुश्किल सवालों का जवाब?

ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे ओवरएक्टिंग बताया तो कुछ लोगों ने मजाक उड़ाया तो कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इस शख्स के क्रिकेट प्रेम की सराहना की.

Share Now

\