Ranji Trophy 2022-23: विदर्भ ने त्रिपुरा को 220 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत की दर्ज

 स्पिनर अक्षय वखारे और आदित्य सरवटे ने मिलकर सात विकेट चटकाये जिससे विदर्भ ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के चौथे दिन त्रिपुरा को 220 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच (Photo: Twitter)

नागपुर, 23 दिसंबर  स्पिनर अक्षय वखारे और आदित्य सरवटे ने मिलकर सात विकेट चटकाये जिससे विदर्भ ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के चौथे दिन त्रिपुरा को 220 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. विदर्भ ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में छह विकेट पर 348 रन से करने के बाद आठ विकेट पर 379 रन पर पारी घोषित कर दी. इसके बाद त्रिपुरा को जीत के लिए 345 रन का काफी मुश्किल लक्ष्य मिला. यह भी पढ़ें: श्रेयस और पंत शतक से चूके, दुसरे दिन के अंत तक बांग्लादेश 7 रन बनाया, भारतीय टीम को 80 रनों की बढ़त

विदर्भ के लिए दूसरी पारी में गणेश सतीश (151) ने सबसे ज्यादा रन बनाए जबकि विकेटकीपर अक्षय वाडकर ने 88 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिपुरा के बल्लेबाजों के पास ऑफ स्पिनर वाखरे (50 रन पर चार विकेट) और बाएं वामहस्त सरवटे (45 रन पर तीन विकेट) की फिरकी का कोई जवाब नहीं था। पूरी टीम 51.2 ओवर में 124 रन पर आउट हो गयी.

मध्यम तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने भी 14 रन देकर दो विकेट चटकाए. ग्रुप डी के अन्य मैचों में पंजाब और रेलवे का मुकाबला ड्रॉ रहा. पहली पारी में बढ़त के आधार पर पंजाब ने छह अंक हासिल किये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\