रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच विवाद के ख़बरों को हवा देने वाले लोगों को टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान का ये बयान पढ़ना चाहिए
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: ICC/File Photo)

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर : भारत के नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा है कि टीम में विराट कोहली जैसे गुणवत्ता वाले बल्लेबाजों की हमेशा से जरूरत रहती है, जो हर परिस्थितियों में खेलने के अनुभवी होते हैं. रोहित, जिन्हें पिछले महीने पहले ही टी20 कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था, उनको अब कोहली की जगह भारत का नया वनडे कप्तान बनाया गया. हालांकि, कोहली अभी भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट सीरीज में कप्तान हैं, जिसमें रोहित उनके उपकप्तान होंगे.

रोहित ने यूट्यूब पर 'बैकस्टेज विद बोरिया' कार्यक्रम में कहा, "कोहली जैसे गुणवत्ता वाले बल्लेबाजों की हमेशा टीम में आवश्यकता होती है. टी20 प्रारूप में 50 से अधिक औसत होना असाधारण है. जाहिर है उन्होंने अनुभव के साथ बल्लेबाजी की है और भारत को कई बार मुश्किल हालातों से निकाला है." यह भी पढ़ें : Ind Vs SA Test Series 2021-22: इन धुरंधरों पर लटक रही है तलवार, खुद को नहीं किया साबित तो दक्षिण अफ्रीका दौरा हो सकता है आखिरी

उन्होंने आगे कहा, " वह अभी भी टीम के लीडर हैं. उनका टीम के लिए उपस्थिति होना बहुत महत्वपूर्ण बात है." रोहित ने कहा, "एक कप्तान के रूप में यह सुनिश्चित करना होता है कि सही खिलाड़ी खेल रहे हैं या नहीं और निश्चित रूप से कुछ ऐसी चीजें हैं जिन पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता होती है."