प्रो कबड्डी लीग: पुणे को उसके घर में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने दी मात

पुणेरी पल्टन प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में अपने घर में विजयी शुरुआत नहीं कर सकी. उसे गुरुवार को छत्रपति शिवाजी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने 34-28 से मात दी.

पुणेरी पल्टन (Photo Credit: Twitter)

पुणे: पुणेरी पल्टन प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में अपने घर में विजयी शुरुआत नहीं कर सकी. उसे गुरुवार को छत्रपति शिवाजी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने 34-28 से मात दी. पहले हाफ की समाप्ति तक दोनों का टीमों का स्कोर 15-15 था लेकिन दूसरे हाफ में गुजरात ने बाजी मारते हुए जीत हासिल की.

गुजरात के लिए सचिन ने 12 अंक लिए। परवेश बैंसवाल ने चार अंक लिए. गुजरात ने 18 रेड अंक और 11 टैकल अंक अपने खाते में डाले। उसके हिस्से दो ऑल आउट अंक भी आए. गुजरात के खिलाड़ी तीन अतिरिक्त अंक लेने में भी कामयाब रहे.

वहीं पुणे की तरफ से नीतिन तोमर ने सबसे ज्यादा 13 अंक लिए. गीरीश ने छह अंक अर्जित किए। पुणे की टीम रेड से 17 अंक लेने में सफल रही. उसने टैकल से सात अंक अपने खाते में डाले. पुणे ने चार अतिरिक्त अंक भी लिए.

Share Now

\