PAK W vs WI W ICC Women's World Cup Qualifier 2025 Scorecard: पाकिस्तान महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 65 रनों से हराया, फातिमा सना ने की घातक गेंदबाजी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम(Credit: X/@TheRealPCBMedia)

Pakistan Women's National Cricket Team vs West Indies Women's National Cricket Team Match Scorecard: पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का 8वां मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 के आठवें मुकाबले में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज महिला टीम को 65 रनों से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 49.5 ओवर में 191 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 39.2 ओवर में महज 126 रन पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने क्वालीफिकेशन की रेस में अहम बढ़त हासिल कर ली है. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए 191 रन, सिदरा अमीन ने खेली सबसे बड़ी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन मध्यक्रम में कुछ उपयोगी पारियों की बदौलत टीम 191 रन तक पहुंचने में सफल रही. वेस्टइंडीज की गेंदबाजी में अनुशासन नजर आया, लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजों ने हालात के मुताबिक खेलते हुए एक लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया.

192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान हेली मैथ्यूज बिना खाता खोले ही पहले ही ओवर में फातिमा सना का शिकार बनीं. इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए और पूरी टीम 126 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके अलावा रमीन शमीम और नशरा संधू ने भी 2-2 विकेट लिए, जबकि सादिया इकबाल ने 1 विकेट लिया.

वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन अलीyah एलेन (22 रन) और शबीका गजनाबी (21 रन) ने बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका. रन आउट और लगातार विकेट गिरने से वेस्टइंडीज की पारी कभी भी लय में नहीं आई. पूरी टीम महज 39.2 ओवर में 126 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पूरी पारी के दौरान कसी हुई लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की. शुरुआत में ही बड़े विकेट निकालने के बाद उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. रमीन शमीम और नशरा संधू ने मिडिल ऑर्डर को झटका दिया, जिससे वेस्टइंडीज कभी भी मैच में वापसी नहीं कर पाई.