IND vs NZ, 1st ODI 2022 Live Inning Updates: भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए दिए 307 रनों का लक्ष्य, अय्यर के 80 रन

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की शानदार 76 गेंदों में 80 रन की पारी, शुभमन गिल और शिखर की शतकीय साझेदारी (124 रन) की बदौलत भारत ने 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए. वहीं, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 307 रन का लक्ष्य दिया है.

श्रेयस अय्यर (Photo Credits: Twitter/BCCI)

ऑकलैंड, 25 नवंबर : भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की शानदार 76 गेंदों में 80 रन की पारी, शुभमन गिल और शिखर की शतकीय साझेदारी (124 रन) की बदौलत भारत ने 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए. वहीं, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 307 रन का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जिसके बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की. टीम की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज कप्तान शिखर धवन और शुभनम गिल ने शतकीय साझेदारी निभाई. हालांकि, गिल अपना अर्धशतक पूरा करते हुए गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन की गेंद पर कॉनवे को कैच थमा बैठे. इस दौरान टीम के पहले विकेट के लिए 124 रन बन चुके थे. गिल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए.

ठीक अगले ओवर में ही धवन वापस पवेलियन लौट गए. धवन गेंदबाज टिम साउदी की गेंद पर फिन एलेन को कैच थमा बेठे. इस दौरान उन्होंने 77 गेंदों पर 13 चौके की मदद से 72 रन की पारी खेली. उनके बाद पंत क्रीज पर आए और अय्यर के साथ पारी को आगे बढ़ाया. अय्यर ने अपनी शानदार पारी को खेलते हुए सभी को आश्चर्यचकित कर दिया और 76 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के की मदद से 80 रन की पारी खेली. हालांकि, वे साउदी की गेंद की चपेट में आकर कॉनवे को कैच थमा बैठे. यह भी पढ़ें : Ind vs NZ, 1st ODI 2022 Live Updates: भारत को मिली दूसरी सफलता, उमरान मलिक के तूफान में उड़े डेविड कोनवे

वहीं, गेंदबाज टिम साउदी और लॉकी फग्र्यूसन ने 3-3 विकेट चटकाए. साउदी ने धवन, अय्यर और सार्दुल ठाकुर को चलता किया. वहीं, फग्र्यूसन ने गिल, पंत और सूर्य कुमार यादव को चलता किया. वहीं, एडेम मिलने ने बल्लेबाज संजू सैमसन का विकेट चटकाया. संक्षिप्त स्कोर : न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 ओवरों में भारत 306/7 (श्रेयस अय्यर 80, शिखर धवन 72; लॉकी फग्र्यूसन 3/59, टिम साउदी 3/73).

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs Sri Lanka 2nd ODI 2025 Live Streaming: दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी न्यूजीलैंड, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ vs SL 2nd ODI, Hamilton Pitch Report And Stats: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे, यहां जानें सेडन पार्क के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st ODI Match 2025 Full Highlights: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को नौ विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त; यहां देखें NZ बनाम SL मैच का पूरा हाइलाइट्स

SL vs NZ 1st ODI 2025 Scorecard: पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा, विल यंग ने खेली मैच जिताऊ पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\