Ind vs Aus Hockey Series 2022: भारत चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया से 1-5 से हारा, सीरीज में 1-3 से पिछड़ा

विश्व की नंबर एक टीम ने शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में बेहतरीन डिफेंस दिखाया और उसके गोलकीपर एंर्डयू चार्टर ने कुछ बेहतरीन बचाव कर भारत को गोल करने से रोके रखा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीम (Photo- HI Media)

भारत तीसरे मैच में मिली जीत का फायदा नहीं उठा पाया और चौथे मैच में विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया से 1-5 से हार गया और ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बना ली. मेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेरेमी हेवर्ड (29', 41') ने दो गोल दागे जबकि जेक व्हेटन (30'), टॉम विकहम (34') और मैट डॉसन (54') ने एक-एक गोल किया. भारत की तरफ से दिलप्रीत सिंह (25') ने एकमात्र गोल किया. यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी भारतीय टीम, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

विश्व की नंबर एक टीम ने शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में बेहतरीन डिफेंस दिखाया और उसके गोलकीपर एंर्डयू चार्टर ने कुछ बेहतरीन बचाव कर भारत को गोल करने से रोके रखा.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच के बाद कहा, "ऑस्ट्रेलिया आज निश्चित रूप से एक बेहतर टीम थी. लेकिन जैसा मैंने पहले कहा कि इस दौरे ने हमें एक बड़ा एक्सपोजर दिया है और ऑस्ट्रेलिया जैसी स्तरीय टीम के खिलाफ खेलना हमेशा सीखने के लिए कुछ न कुछ देता है. हमें अब पता चल गया है कि 2023 विश्व कप के लिए हमें किन-किन क्षेत्रों में मेहनत करनी है."

हरमनप्रीत ने कहा, "हम कल होने वाले मैच में वापसी करने की कोशिश करेंगे और दौरे को जीत के साथ समाप्त करना चाहेंगे."

Share Now

\