How To Watch IND vs SA 2nd T20I Live Streaming: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कल खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया है. शुभमन गिल भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. अगर टीम इंडिया के भविष्य को देखें तो शुभमन गिल काफी मजबूत स्थिति में आ सकते हैं. शुभमन गिल आने वाले समय में विराट कोहली के कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.

टीम इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

IND vs SA 2nd T20I Match: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 12 दिसंबर को खेला जाना है. यह मुकाबला गकेबेरहा शहर के सेंट जॉर्ज पॉर्क (St. George's Pork) में रात के 8.30 बजे से खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका में शाम 5 बजे यह मुकाबला शुरू होगा.

इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गय. ऐसे में अब बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने वाली टीम ही सीरीज पर कब्जा करेगी. ऐसे में हर मुकाबला अहम होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका की कमान एडन मारक्रम के हाथों में है. IND vs SA 2nd T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, मचा सकते हैं कोहराम

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में हुए हालिया टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से जमकर सुर्खियां बटोरे थे. लेकिन साउट अफ्रीकी सरजमीं पर इन युवाओं का असली परीक्षा होने जा रहा है. यहां की तेज और उछाल भरी पिचों पर सूर्यकुमार यादव की यूथ सेना के खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में हैं. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया है. शुभमन गिल भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. अगर टीम इंडिया के भविष्य को देखें तो शुभमन गिल काफी मजबूत स्थिति में आ सकते हैं. शुभमन गिल आने वाले समय में विराट कोहली के कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.

पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टॉप पर हैं. वहीं, इस लिस्ट में शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने 50 पारियों में 2338 रन बनाए हैं. जबकि शुभमन गिल ने 42 पारियों में 2255 रन बनाए हैं. विराट कोहली से शुभमन गिल कुछ ही रन पीछे हैं. शुभमन गिल को टीम इंडिया का भविष्य बताया जा रहा हैं. बतौर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आने वाले समय में शुभमन गिल नंबर 3 की दावेदारी भी पेश कर सकते हैं.

कब, कहा और कैसे उठाए मैच लुफ्त

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज रात 8:30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा फैंस पहले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर भी देख सकते हैं.

ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंडरिक्स, मैथ्यू ब्रीटज्के, एडन मारक्रम, हेनिरक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फेरिएरा, मार्को यान्सिन/ आंदिले फेहलुख्वायो, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 3rd Test 2024 Day 5 Scorecard: टीम इंडिया की पहली पारी 260 रन पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया को मिली 185 रनों की बढ़त; केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने जड़ा अर्धशतक, देखें स्कोरकार्ड

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 5 Live Streaming: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट होगा ड्रा? महत्वपूर्ण होगा आखिरी दिन, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज में की बराबरी, हीली मैथ्यूज़ ने ढाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

PAK vs SA 1st ODI 2024 Scorecard: पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया 240 रनों का टारगेट, हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से मचाया कोहराम, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\