बेंगलुरु, 24 जून: कुवैत ने शनिवार को यहां अपने दूसरे ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराकर सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया. भारत के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान से सुधरे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन कुवैत के दबदबे का उनके पास कोई जवाब नहीं था.
यह टूर्नामेंट में कुवैत की दूसरी जीत थी. ग्रुप ए के अपने पहले मैच में कुवैत ने नेपाल को 3-1 से हराया था. पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार थी जिससे वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया.
कुवैत के लिए हसन अलानेजी ने 10वें मिनट में गोल किया. सात मिनट बाद अल्फानीनी ने इस बढ़त को दोगुना कर दिया. नेपाल से भिड़ेगी भारतीय फुटबॉल टीम, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट या ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
फिर इंजुरी टाइम में अल्फानीनी ने टीम के लिए आसानी से तीसरा गोल दागा. कुवैत के लिए चौथा और अंतिम गोल 69वें मिनट में ईद अलराशिदी ने किया.
भारत और नेपाल के बीच आज फुटबॉल मैच खेला जाएगा. भारत और नेपाल भारत अगर नेपाल आज को हरा देता है तो उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा. भारत को इसके बाद 27 जून को कुवैत के खिलाफ खेलना है। उसके बाद एक जुलाई से नॉकआउट राउंड शुरू होंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)