रेप केस में फंसे रोनाल्डो के साथ जुवेंटस, नाइके बलात्कार के आरोपों से चिंतित

सीरि ए चैम्पियन जुवेंटस ने ट्विटर पर कहा ,‘‘ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले कुछ महीने में जबर्दस्त प्रतिबद्धता और पेशेवरपन दिखाया है जिसकी जुवेंटस में सभी तारीफ करते हैं.’’ इसने कहा ,‘‘ यह घटना 10 साल पुरानी है और इससे हमारी राय नहीं बदलेगी.’’

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Photo Credits: Twitter)

मिलान: इटालियन चैम्पियन जुवेंटस ने अपने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर लगे बलात्कार के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि अमेरिकी मॉडल के दावों से इस पुर्तगाली फुटबालर को लेकर उसकी राय नहीं बदलेगी जबकि अमेरिकी खेल सामान निर्माता नाइके ने कहा कि वह इन आरोपों से चिंतित है.

सीरि ए चैम्पियन जुवेंटस ने ट्विटर पर कहा ,‘‘ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले कुछ महीने में जबर्दस्त प्रतिबद्धता और पेशेवरपन दिखाया है जिसकी जुवेंटस में सभी तारीफ करते हैं.’’ इसने कहा ,‘‘ यह घटना 10 साल पुरानी है और इससे हमारी राय नहीं बदलेगी.’’

वहीं नाइके ने कहा कि वह इस विवाद को लेकर गहरी चिंता में है.

Share Now

\