कोपा अमेरिका में खराब प्रदर्शन के बाद इक्वाडोर फुटबॉल टीम के कोच हर्नान गोमेज को किया गया बर्खास्त

कोपा अमेरिका में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इक्वाडोर फुटबॉल टीम के मुख्य कोच हर्नान गोमेज को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 63 वर्षीय गोमेज को उनके कार्यकाल से पहले ही हटा दिया है.

हर्नान गोमेज (Photo Credits: Getty Images)

कोपा अमेरिका (Copa America) में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इक्वाडोर फुटबॉल टीम (Ecuador national football team) के मुख्य कोच हर्नान गोमेज को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 63 वर्षीय गोमेज को उनके कार्यकाल से पहले ही हटा दिया है.

इक्वाडोर फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष फ्रांसिस्को इगज ने कहा, "हमारे लिए यह दुख की बात है कि वह अब इक्वाडोर के कोच नहीं हैं." इक्वाडोर की टीम ब्राजील में हुए कोपा अमेरिका में ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी. टीम के खाते में तीन मैचों में मात्र एक ही अंक आया था.

यह भी पढ़ें- क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने खरीदी 6.6 करोड़ रुपये की मैक्लॉरेन सेन्ना कार

कोलंबिया के पूर्व खिलाड़ी गोमेज पिछले साल जुलाई में इक्वाडोर फुटबाल टीम के कोच बने थे.

Share Now

\