Euro Cup 2020 Final: इटली ने दूसरी बार जीता यूरो कप का खिताब, पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को 3-2 से हराया

यूरो कप के फाइनल में इटली ने इंग्लैंड को हराकर उसका 55 साल पुराना ख्वाब तोड़ दिया। इंग्लैंड लगातार 3 पेनल्टी शूटआउट नहीं कर पाया जबकि इटली ने 3 शूटआउट किया. इसके साथ ही इटली 1968 के बाद फिर से यूरोपियन चैंपियन बन गया है. इटली 34 मैच से कोई मुकाबला नहीं हारी है.

यूरो कप 2020 (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) के फाइनल मुकाबले में इटली (Italy) ने इंग्लैंड (England) को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इटली ने दूसरी बार यूरो कप का खिताब जीत लिया है. यूरो 2020 के फाइनल में टीम ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट (Penalty Shootout) में 3-2 से हरा दिया. दोनों ही टीमों ने जबरजस्त शुरुआत की थी, लेकिन अंत में पेनल्टी शूटआउट में इटली ने बाज़ी मार ली. ये रोमांचक मुकाबला पहले 1-1 की बराबरी पर रहा और फिर मैच का नतीजा निकलाने के लिए पेनल्टी शूटआउट हुआ. Euro Cup 2020 Final: खिताब के लिए आपस में भेड़ेंगे इंग्लैंड-इटली, जानिए कहां और कैसे देख सकते हैं फाइनल मुकाबला

यूरो कप के फाइनल में इटली ने इंग्लैंड को हराकर उसका 55 साल पुराना सपना तोड़ दिया. इंग्लैंड लगातार 3 पेनल्टी शूटआउट नहीं कर पाया जबकि इटली ने 3 शूटआउट किया. इसके साथ ही इटली 1968 के बाद फिर से यूरोपियन चैंपियन बन गया है. इटली 34 मैच से कोई मुकाबला नहीं हारी है.

बता दें कि मैच के दूसरे ही मिनट में ल्यूक शॉ ने गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. यह यूरो कप के इतिहास में फाइनल का सबसे तेज गोल है. ल्यूक शॉ ने 1 मिनट 57 सेकेंड में गोल कर दिया था. यूरो कप के इतिहास में ये दूसरी बार टूर्नामेंट का रिजल्ट पेनल्टी शूटआउट से निकला. इससे पहले 1976 में पेनल्टी ने रिजल्ट निकला था. पहले हाफ के अंत तक इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली थी. दूसरे हाफ की शुरुआत में इटली के लियोनार्डो बोनुची ने मैच के 67वें मिनट में गोल दागकर मुकाबले को 1-1 से बराबरी पर ला दिया.

पेनल्टी शूटआउट की बात करें तो इंग्लैंड की ओर से कप्तान हैरी कैन, हैरी मैगुओर ने गोल किए. वहीं मार्कस रैशफोर्ड, बुकायो साका और जेडन सांचो गोल नहीं कर सके. दूसरी तरफ, इटली की ओर से लियोनार्डो बोनुची, डोमनिकाे बेरार्डी, फेडरिको ने गोल किया. आंद्रेई बेलोटी, जोर्गिन्हो गोल करने से चूक गए.

11 जून से टूर्नामेंट शुरू हुआ था. कुल 24 टीमें टूर्नामेंट में उतरी थीं. अगर इंग्लैंड ये खिताब जीतता तो यूरो को नया चैंपियन मिलता. अब तक 10 देश ही टूर्नामेंट का खिताब जीत सके हैं. जर्मनी और स्पेन ने सबसे ज्यादा 3-3 बार खिताब पर कब्जा किया. स्पेन और इटली दो-दो बार विजेता बने. इसके अलावा रूस, चेक रिपब्लिक, पुर्तगाल, नीदरलैंड्स, डेनमार्क और ग्रीस ने एक-एक बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है.

Share Now

संबंधित खबरें

SA W vs ENG W Only Test 2024 Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 286 रनों से हराया, लॉरेन बेल और नेट साइवर-ब्रंट का शानदार प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत; यहां देखें पॉइंट्स टेबल

New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो; टिम साउदी को मिली शानदार विदाई, देखें स्कोरकार्ड

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा टारगेट, न्यूजीलैंड जीत से 8 विकेट दूर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का लाइव प्रसारण

\