Year Ender 2022: टी20 में इस साल टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बनाए सबसे ज्यादा रन, यहां देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया में मिस्टर '360' के नाम से मशहूर युवा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए यह साल काफी शानदार रहा. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साल 2022 में कई ऐसी पारियां खेली जिससे टीम इंडिया को यादगार जीत मिली. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए.

ससुर्याकुमार यादव

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) में मिस्टर '360' के नाम से मशहूर युवा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए यह साल काफी शानदार रहा. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साल 2022 में कई ऐसी पारियां खेली जिससे टीम इंडिया को यादगार जीत मिली. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए. इस साल सूर्यकुमार यादव एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. IND vs SL T20 Series: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं, ये खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 1164 रन बनाए हैं. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 46.56 और स्ट्राइक रेट 187.43 रहा है. सूर्या ने इस साल की 31 पारियों में 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं.  फिलहाल सूर्यकुमार आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर कायम है. इस साल सूर्यकुमार यादव ने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

साल 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं. इस साल मोहम्मद रिजवान ने 25 पारियों में 996 रन बनाए हैं. मोहम्मद रिजवान का बल्लेबाजी औसत 45.27 और स्ट्राइक रेट 122.96 रहा है. इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने 10 अर्धशतक जड़े हैं.

बता दें कि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने इस साल की 20 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 55.78 की औसत और 138.23 की स्ट्राइक रेट से 781 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने एक शतक और 8 अर्धशतक जमाए हैं.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस साल 735 टी20 रन बनाकर यहां चौथे नंबर पर रहे. बाबर आजम ने 26 पारियों में 31.95 की औसत और 123.32 की स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए हैं. इस साल बाबर आजम ने एक शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं.

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा का नाम आता है. साल 2022 में सिकंदर रजा ने 24 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 35 की औसत और 150.92 के स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए हैं. सिकंदर रजा ने इस साल 5 अर्धशतक जड़े हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\