WTC Points Table 2023-25: न्यूजीलैंड की जीत ने टीम इंडिया की बढ़ाई मुश्किलें, राजकोट टेस्ट में जीत हासिल करके भी होगा नुकसान
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिला है. न्यूजीलैंड की टीम पहले ही पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर थी, लेकिन अब साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराने के बाद उसने अपनी लीड और बढ़ा ली है. न्यूजीलैंड की इस जीत से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
World Test Championship: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट (Rajkot) के निरंजन शाह स्टेडियम (Niranjan Shah Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड 35 ओवर में दो विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजकोट टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. Why Team India Are Wearing Black Armbands: राजकोट में तीसरे दिन हाथ में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया? सामने आई ये बड़ी वजह
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिला है. न्यूजीलैंड की टीम पहले ही पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर थी, लेकिन अब साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराने के बाद उसने अपनी लीड और बढ़ा ली है. न्यूजीलैंड की इस जीत से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अगर टीम इंडिया राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हरा भी देती है तो भी टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर नहीं पहुंच पाएगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर टीम इंडिया दूसरे नंबर पर जरूर पहुंच जाएगी.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड नंबर वन
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त न्यूजीलैंड पहले पायदान पर है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड ने टॉप की पोजिशन हासिल की थी और उसका जीत प्रतिशत यानी पीसीटी 66.66 का था. जो अब दूसरे टेस्ट में जीत के बाद पूरा 75 हो गया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है. ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 55.00 का है. इसके बाद तीसरे स्थान पर टीम इंडिया हैं. टीम इंडिया का पीसीटी 52.77 का है.
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर दूसरे पायदान पर पहुंच सकती हैं टीम इंडिया
टीम इंडिया अगर इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हरा देती है तो उसे फायदा होगा और पॉइंट्स टेबल में सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. अभी तक टीम इंडिया ने 6 टेस्ट खेले हैं और इसमें तीन में जीत और दो में उसे हार मिली है. टीम इंडिया के पास 38 पॉइंट्स हैं. अगला मैच जीतने के बाद उसके जीते हुए मैचों की संख्या 4 हो जाएगी और पीसीटी 59.5 तक जा पहुंचेगा.
टॉप 3 टीमों के बाद बाकी का ऐसा है हाल
न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बाद की बात करें तो चौथे स्थान पर बांग्लादेश की टीम है, बांग्लादेश के पास 50 पीसीटी हैं. पाकिस्तान की टीम का काफी बुरा हाल है.पाकिस्तान की टीम ने अभी तक जो 5 टेस्ट खेले हैं, उसमें से दो में जीत और तीन में उसे हार मिली है. इससे पाकिस्तान का पीसीटी 36.66 का है. वेस्टइंडीज अब छठवें पायदान पर है, वेस्टइंडीज का पीसीटी 33.33 का है.