WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम, यहां देखें सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट चटकाने वाली प्लेयर्स की पूरी लिस्ट

महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च यानी रविवार को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले सभी टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं. ब्रेबॉर्न स्टेडियम में फाइनल के लिए 'फ्री टिकट' नहीं होने के बावजूद फैन्स भी इस लीग का पूरा सपोर्ट कर रहे हैं.

एलिस पेरी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के पहले सीजन में करीब सभी मुकाबले रोमांचक रहे. अब इस लीग के फाइनल मुकाबले की घड़ी आ गई है, जब हमें महिला प्रीमियर लीग की पहली विजेता टीम रविवार को मिल जाएगी. रविवार यानी 26 मार्च को मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में खिताबी भिड़ंत होगी. इससे पहले इस लीग का समापन समारोह होगा.

विमेंस प्रीमियर लीग के सभी ग्रुप स्टेज मुकाबला खत्म हो गए है. वहीं इस बार लीग में दिल्ली कैपिटल्स पहली फाइनल में पहुंचने वाली टीम भी बन गई है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स आज फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर राउंड खेलेंगी. IPL 2023: आईपीएल के 16वें में इन गेंदबाजों में से कोई एक कर सकता है पर्पल कैप पर कब्ज़ा, इस लिस्ट में भारतीय गेंदबाज भी शामिल

महिला प्रीमियर लीग में इन बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम

बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 बल्लेबाज की लिस्ट में सभी विदेशी खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स की मेग लैनिंग ने 8 मैचों में 51 से अधिक औसत के साथ 310 रन बनाई हैं. इसी के साथ मेग लैनिंग रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर यूपी वारियर्स की ताहलिया मैकग्राथ हैं, उन्होंने 8 मैचों की सात पारियों में 59 की औसत से 295 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरा नंबर आरसीबी की सोफी डिवाइन है, सोफी डिवाइन ने 8 मैचों में 33 से अधिक औसत के साथ 266 रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में आरसीबी के दो खिलाड़ियों का नाम दर्ज हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आरसीबी की एलिस पेरी हैं, एलिस पेरी ने 8 मैचों में 42 की औसत के साथ 253 रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर यूपी की एलिसा हीली हैं. उन्होंने 8 मैचों में 242 रन बनाए हैं.

मेग लैनिंग- 310 रन

ताहलिया मैकग्राथ- 295 रन

सोफी डिवाइन- 266 रन

एलिस पेरी- 253 रन

एलिसा हीली- 242 रन

डब्लूपीएल के पहले सीजन में सबसे ज्याजा विकेट लेने वाले गेंदबाज

महिला प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-5 लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज का नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में यूपी वारियर्स की सोफी एक्लेस्टोन पहले पायदान पर है, वहीं दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस की एमिली कर हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर साइका इशाक हैं. वहीं चौथे और पांचवे स्थान पर मुंबई इंडियंस की हेली मैथ्यूज और किम गार्थ हैं.

सोफी एक्लेस्टोन- 14 विकेट

एमिली कर- 13 विकेट

साइका इशाक- 13 विकेट

हेली मैथ्यूज- 12 विकेट

किम गार्थ- 11 विकेट

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Live Streaming: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Jasprit Bumrah Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह पर्थ में किया कमाल, अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले बने दूसरे गेंदबाज

WI vs BAN 1st Test 2024 Live Scorecard: पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने जीता टॉस, वेस्टइंडीज पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें मैच का प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Preview: पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छिड़ेगी वापसी की जंग, यहां जानें मौसम, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\