PAK Fears Playing In Ahmedabad: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने से डरा पाकिस्तान, इस राज्य में चाहता हैं मुकाबला

पीसीबी चाहता है कि उसके मुकाबले कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में आयोजित किए जाएं. आखिर पाकिस्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम से इतना क्यों डरा हुआ है?

World Cup 2023: आईसीसी ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारतीय जमीन पर होना है. अब इस वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयार नहीं है. पीसीबी चाहता है कि उसके मुकाबले कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में आयोजित किए जाएं. आखिर पाकिस्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम से इतना क्यों डरा हुआ है?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने अपने आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले को विश्व कप में खेलने की अपनी आंशकाओं के बारे में बता दिया है. PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने बार्कले से कहा है कि पाकिस्तान टीम भारत जाने को तैयार है, लेकिन पाकिस्तान अपना मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं खेलेगी. ये भी पढ़ें- ICC Men's Cricket World Cup Qualifier 2023: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के लिए नेपाल, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज समेत इन देशो ने टीम का किया ऐलान, देखें फुल स्क्वाड

इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमों के बीच 48 मैचों का आयोजन होना है. भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका पहले ही इसके लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. बाकी की दो टीमों का फैसला जिम्बाब्वे में होने वाले क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए होगा.

इन जगहों पर होंगे वर्ल्ड कप 2023 के मैच

अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के अलावा, कोलकाता, दिल्ली, इंदौर, धर्मशाला, गुवाहाटी, राजकोट, रायपुर और मुंबई को वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी का मौका मिलने जा रहा है. ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद सभी टीमें 9-9 मुकाबले खेल चुकी होंगी. ग्रुप-स्टेज में टॉप-चार टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी.

वर्ल्ड कप 2023 के महत्वपूर्ण अपडेट्स:

Share Now

\