West Indies vs England 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त; जोस बटलर ने खेली ताबड़तोड़ पारी

वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 11 नवंबर को बारबाडोस के ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड के वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त भी हासिल की.

Jos Buttler (Photo: @englandcricket)

West Indies Cricket Team vs England National Cricket Team 2nd T20I 2024 Scorecard: वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 11 नवंबर को बारबाडोस (Barbados) के ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval, Bridgetown) में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड के वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त भी हासिल की. दूसरे वनडे में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. बटलर ने 45 गेंदों में 83 रन ठोके. जिसमें 8 चौके और 6 छक्के लगाए. इसके अलावा विल जैक्स ने 29 गेंद में 38 रन बनाए। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की टीम गेंदबाजी फिर एक बार खराब रही. यह भी पढें: Afghanistan vs Bangladesh 3rd ODI 2024 Preview: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे, जितने वाली टीम सीरीज पर जमाएगी कब्जा; यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान 158 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 43 रनों की पारी खेली. जबकि वेस्टइंडीज का टॉप आर्डर फिर एक बार फ्लॉप हो गया. रोवमैन पॉवेल के अलावा रोमारियो शेफर्ड 22 रन, निकोलस पूरन 14 रन और एविन लुईस 8 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद, लियाम लिविंगस्टोन और डैन मूसली को 2-2 विकेट मिला. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और आदिल रशीद को 1-1 विकेट मिला.

159 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी इंग्लैंड ने 14.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 161 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस जोस बटलर ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। बटलर ने 45 गेंदों में 83 रन ठोके. जिसमें 8 चौके और 6 छक्के लगाए. इसके अलावा विल जैक्स ने 29 गेंद में 38 रन बनाए. जबकि पहले मैच शतकवीर फिलिप साल्ट बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड को 2 विकेट मिला। इसके अलावा अकील होसेन को एक विकेट.

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN 3rd T20I 2024 Highlights: तीसरे टी20 में ऑलराउंड प्रदर्शन के बदौलत बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को 80 रनों से हराया, यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

WI vs BAN 3rd T20I 2024 Scorecard: तीसरे टी20 में बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को 80 रनों से हराकर 3-0 से किया वाइटवाश, बल्लेबजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

WI vs BAN 3rd T20I 2024 Scorecard: तीसरे टी20 में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्ट इंडीज को दिया 190 रन का लक्ष्य, जकर अली ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

WI vs BAN, 3rd T20I Match Live Streaming In India: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\