Video: महेंद्र सिंह धोनी से बेटी जीवा ने पूछा 'कइसन बा?', देखिये पूर्व कप्तान ने दिया क्या जवाब

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने बल्लेबाजी परफॉर्मेंस को लेकर जूझ रहे हैं. चयनकर्ताओं ने उन्हें वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए आराम दिया है.

महेंद्र सिंह धोनी बेटी जीवा के साथ (Photo Credit: Instagram)

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इन दिनों अपने बल्लेबाजी परफॉर्मेंस को लेकर जूझ रहे हैं. चयनकर्ताओं ने उन्हें वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए आराम दिया है. ऐसे में वो अपने परिवार के साथ इन दिनों वक्त गुजार रहे हैं और अपनी बेटी जीवा के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धोनी अपनी बेटी जीवा (ZIVA) से बातचीत कर रहे हैं.

इस वायरल वीडियो में उनकी बेटी धोनी से भोजपुरी और तमिल भाषा में बात करती दिख रही हैं. पूर्व कप्तान धोनी भी उनके मासूम सवालों के जवाब को उन्ही की भाषा में जवाब देते दिख रहे हैं. धोनी ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें जीवा भोजपुरी में कहती हैं ए महेंद्र सिंह धोनी कइसन बा? तो धोनी जवाब देते हैं ठीके बा. इसके बाद उनकी बेटी जीवा तमिल में पूछती हैं 'इपड्डी इरुकिंगा'( आप कैसे हो), तो धोनी तमिल में जवाब देते हैं 'नान नल्ला इरुकेन'( मैं अच्छा हूं).

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का लालन-पालन झारखंड की राजधानी रांची में हुआ है. झारखंड 2000 से पहले बिहार का हिस्सा था जहां पर भोजपुरी बहुतायत में बोली जाती है. इसलिए धोनी भी भोजपुरी बोलते हैं. वो अपनी बेटी को भोजपुरी बोलना सिखा रहे हैं. वहीं साल 2008 से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ने के बाद उनका चेन्नई में बहुत वक्त गुजरा है. इसलिए उन्हें तमिल का भी अच्छा ज्ञान है

पूर्व कप्तान धोनी ने इससे पहले भोजपुरी में एक विज्ञापन की थी. जब वो टीम इंडिया को 2007 में टी-20 विश्वकप में जीत दिलाकर आए थे. प्रशंसकों को धोनी का ये अंदाज बहुत पसंद आया था.

Share Now

\