एशिया कप 2018: बांग्लादेशी फैन ने कोहली की वेबसाइट की हैक, लिखा फाइनल में हुई चीटिंग, लिटन दास नही थे आउट

एशिया कप नहीं मिलने का गम आज भी बांग्लादेशी फैन को सता रहा है. इसी का बदला लेने के लिए एक बांग्लादेशी फैन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की अधिकारिक वेबसाइट को ही हैक कर लिया. बता दें कि बांग्लादेशी ओपनर लिटन दास को थर्ड अंपायर ने धोनी की स्टंपिंग पर आउट दिया था.

विराट कोहली (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: एशिया कप नहीं मिलने का गम आज भी बांग्लादेशी फैन को सता रहा है. इसी का बदला लेने के लिए एक बांग्लादेशी फैन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की अधिकारिक वेबसाइट को ही हैक कर लिया. बता दें कि बांग्लादेशी ओपनर लिटन दास को थर्ड अंपायर ने धोनी की स्टंपिंग पर आउट दिया था. जिसे हैकर ने चीटिंग बताया है और इसी लिए उसने कोहली की वेबसाइट को हैक की.

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को हराकर सातवीं बार खिताब अपने नाम किया. दरअसल इस मैच में लिटन दास अगर 121 रनों की पारी नहीं खेलते तो बांग्लादेश का 200 पार जाना भी मुश्किल था. यह दास का पहला शतक था और इसी के दम पर बांग्लादेश बचाव करने लायक स्कोर तक पहुंच सकी। उन्हें इसी पारी के कारण मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला.

हैकर ने खुद को साइबर सुरक्षा एंड इंटेलीजेंस (सीएसआई) ग्रुप का बताया है. हैकरों ने कोहली की साइट हैक कर होम पेज पर लिखा “आईसीसी बताए लिटन दास को आउट क्यों दिया गया. और जब तक लिखित में मांफी नहीं मांगी जाएगी तब तक वे साइट हैक करते रहेंगे.”

बांग्लादेशी फैन ने इसके साथ यह भी लिखा है कि कोहली की वेबसाइट को हैक करने के पीछे उनका भारतीयों का अपमान करना नहीं है. उन्होंने यह काम सिर्फ बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के साथ हुए अन्याय के विरोध में किया है.

कोहली की वेबसाइट को हैक करने के बाद हैकरों ने लिखा यह संदेश

हैकर ग्रुप ने लिखा "मेरे साथी भारतीय भाइयों और बहनों, हमारा मतलब आप लोगों का अपमान करना नहीं है. कृपया इसके बारे में सोंचे कि अगर आपकी टीम के साथ अन्याय किया गया तो आप कैसा महसूस करेंगे? हैकर्स ने आगे लिखा, "हर एक राष्ट्रीय टीम के साथ खेल में समान रूप से व्यवहार किया जाना चाहिए। हम इसके लिए आखिर तक लड़ेंगे."

Share Now

संबंधित खबरें

SL vs NZ, 3rd ODI Key Players To Watch Out: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, इस मामले में न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

Virat Kohli Vs Australian Bowlers In Test Cricket: ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़े

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Full Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने खेली धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा; बस एक क्लिक पर देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स

\