Virat Kohli Test Stats In England: इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन, 'रन मशीन' के आकंड़ों पर एक नजर

बीसीसीआई ने विराट कोहली को फैसल पर सोचने को कहा है. अगर विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज खेलेंगे तो वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे. इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली के पास श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका हैं. विराट कोहली अपनी बेस्ट फॉर्म में हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रनों की बारिश कर सकते हैं.

विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) कोहराम मचाने के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास लेने का मन बना लिया है और इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दी है. IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, एलन डोनाल्ड के इस महारिकॉर्ड को कर सकते हैं ध्वस्त; बस करना होगा ये चमत्कार

बीसीसीआई ने विराट कोहली को फैसल पर सोचने को कहा है. अगर विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज खेलेंगे तो वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे. इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली के पास श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका हैं. विराट कोहली अपनी बेस्ट फॉर्म में हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रनों की बारिश कर सकते हैं. ऐसे में चलिए विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालते हैं.

इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट में कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड में पहला टेस्ट मैच साल 2014 में खेला था. इंग्लैंड में विराट कोहली ने अब तक 17 मुकाबले खेले हैं. इसकी 33 पारियों में 33.21 की औसत से 1,096 रन बनाने में सफल रहे हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 149 रन रहा है. साल 2021-22 की आखिरी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने 5 मैच की 9 पारियों में 27.66 की औसत से 249 रन बनाए थे. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 55 रन था.

इंग्लैंड की सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

इंग्लैंड की सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है. राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 46 मैचों की 56 पारियों में 55.10 की औसत से 2,645 रन बनाए थे. इस मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. इंग्लैंड की सरजमीं पर विराट कोहली ने 57 इंटरनेशनल मुकाबलों की 53 पारियों में 40.56 की औसत से 2,637 रन बनाए हैं. वहीं, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 43 मैचों की 56 पारियों में 49.54 की औसत से 2,626 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर ने महज वनडे और टेस्ट मैच खेला था.

पिछले 5 साल से टेस्ट में कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली

साल 2019 से 2024 तक विराट कोहली ने 46 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 78 पारियों में 35.84 की औसत से महज 2,617 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से पांच शतक और 11 अर्धशतक निकले थे. विराट कोहली ने दो शतक साल 2019 में और 2 शतक 2023 में लगाए थे. एक शतक पिछले साल आया था. साल 2020, 2021 और 2022 में विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला. इस दौरान विराट कोहली भारत के लिए 19 टेस्ट मैच खेले थे.

विराट कोहली के टेस्ट करियर पर एक नजर

टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की उम्दा औसत के साथ 9,230 रन बनाए हैं. इस बीच नाबाद 254 रन विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर स्कोर रहा है. विराट कोहली के बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं. विराट कोहली ने अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. भारत में विराट कोहली से ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) ने बनाए हैं.

Share Now

Tags

BCCI Birmingham Dharamshala Edgbaston England England National Cricket Team vs India National Cricket Team England vs India England vs India Test Series 2025 England vs Team India Headingley ICC WTC Final ICC WTC Final 2025 India vs England ipl 2025 suspended IPL cancelled ipl news ipl news today ipl suspended ipl suspended 2025 ipl suspended due to war is ipl cancelled is ipl cancelled due to war is virat kohli retired from test Kennington Oval KOHLI kohli retirement Kumar Sangakara Leeds london Lords Manchester Old Trafford RCB vs LSG Sri Lanka Team India Test Series Test Series 2025 VIRAT Virat Kohli Virat Kohli news Virat Kohli Retirement virat kohli retirement from test virat kohli test career virat kohli test retirement World Test Championship world test championship final WTC Final WTC Final 2025 आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल 2021 इंग्लैंड इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड सीरीज एजबेस्टन ओल्ड ट्रैफर्ड कुमार संगकारा केनिंग्टन ओवल टेस्ट क्रिकेट टेस्ट सीरीज डब्ल्यूटीसी फाइनल डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 बर्मिघम बीसीसीआई भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैनचेस्टर लंदन लीड्स लॉर्ड्स विराट कोहली विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट विराट कोहली टेस्ट संन्यास विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप श्रीलंका हेडिंग्ले

संबंधित खबरें

Rohit-Kohli To Play Domestic Cricket: राहुल द्रविड़ के बाद अब गौतम गंभीर-अजित अगरकर का दबाव? विराट कोहली-रोहित शर्मा को घरेलू क्रिकेट खेलने पर BCCI की सफाई

Team India Performsnce in ODI 2025: धूमधाम से खत्म हुआ टीम इंडिया का वनडे सफर! धमाकेदार प्रदर्शन और सुनहरे पलों से भरा रहा पूरा साल, आंकड़ों से समझिए कैसा रहा प्रदर्शन

FIFA World Cup 2026 Full Schedule: फीफा विश्व कप के आगामी सत्र के लिए शेड्यूल जारी, जानिए फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के ग्रुप्स, मैचों की तारीखें, स्टेडियम व टाइमिंग्स के साथ पूरा कार्यक्रम

Joe Root Milestone: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने कपिल देव को इस मामले में छोड़ा पीछे, ऑस्ट्रेलिया में 16वां टेस्ट हार के बाद बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

\