Virat Kohli Stats Against IPL Team: आईपीएल इतिहास में इन टीमों के खिलाफ आग उगलता हैं विराट कोहली का बल्ला, बनाए सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter)

KKR vs RCB, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है. सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए कमर कस ली है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. इस सीजन यानी आईपीएल 2025 में कुल पांच टीमें नए कप्तान के साथ उतरेंगी. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. KKR vs RCB, IPL 2025 1st Match: टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने के बेहद करीब विराट कोहली, आईपीएल के आगामी सीजन में 'रन मशीन' बना सकते हैं महारिकॉर्ड

आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में कुछ रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. 22 मार्च को पहले मैच में केकेआर और आरसीबी की टीमें आपस में टकराएंगी. आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को पहला खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे.

आईपीएल के पिछले सीजन में भी विराट कोहली का बल्ला जमकर चला था. विराट कोहली शुरू से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं और आईपीएल इतिहास में विराट कोहली ने अब तक कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. विराट कोहली ने 252 मैचों की 244 पारियों में 38.66 की औसत से 8004 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के नाम 8 शतक और 55 अर्धशतक दर्ज हैं. विराट के बल्ले ने हर टीम के खिलाफ रन बनाए हैं, चलिए जानते हैं उन तीन टीमों के बारे में जिनके खिलाफ विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोहली हमेशा शानदार प्रदर्शन करते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट कोहली ने 28 पारियों में 1057 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली का औसत 50+ का रहा है.

चेन्नई सुपर किंग्स: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने 32 पारियों में 1053 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली की औसत 37.60 की रही है. सीएसके के खिलाफ विराट कोहली ने कई यादगार पारियां खेली हैं. इस बार भी आरसीबी को विराट कोहली से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

पंजाब किंग्स: पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने बल्ले से जमकर रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स ने 32 पारियों में 1030 रन बनाए हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स का औसत 35.51 और स्ट्राइक रेट 133.76 रहा है. पंजाब किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 108 चौके और 32 छक्के भी लगाए हैं.