Virat Kohli Record: विराट कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर का तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड; ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाजी बने

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा के जल्दी आउट हो जाने के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और उन्होंने इस मैच में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. विराट कोहली को यह रिकॉर्ड तोड़ने में 12 साल लग गए.

विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का 33वां मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri lanka) के बीच मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में लगातार सात मुकाबले जीते हैं. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं.

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा के जल्दी आउट हो जाने के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और उन्होंने इस मैच में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. विराट कोहली को यह रिकॉर्ड तोड़ने में 12 साल लग गए. IND vs SL: श्रीलंका क्रिकेट ने भारत से शर्मनाक हार पर कोचिंग स्टाफ, चयनकर्ताओं से मांगा स्पष्टीकरण

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

श्रीलंका के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने जैसे ही 34 रन बनाए उन्होंने इस साल अपने 1000 वनडे रन पूरे कर लिए. विराट कोहली अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में 8 बार ये अनोखा कारनामा कर चुके हैं, जब विराट कोहली ने एक ही कलैंडर ईयर में 1000 से ज्यादा वनडे रन बनाए हो. विराट कोहली ने साल 2011 में ये सिलसिला शुरू किया था, जब उन्होंने एक ही कलैंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बनाए थे. इसके बाद विराट कोहली ने साल 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और अब 2023 में ये कारनामा दोहराया.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऐसा करते हुए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर अपने पूरे करियर में सात बार ही एक कलैंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बना सके थे. सचिन तेंदुलकर ने साल 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में 1000 से ज्यादा वनडे इंटरनेशनल रन बनाए थे. विराट कोहली आज सचिन तेंदुलकर के कई बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं.

विराट कोहली इस रिकॉर्ड के करीब

बता दें कि विराट कोहली वनडे में सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. विराट कोहली के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 48 शतक जड़ें हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक लगाए थे. विराट कोहली जिस फॉर्म में हैं उसे देख ऐसा ही लग रहा है कि वह इसी वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 50 वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

\