कोहली और मीराबाई चानू को मिला राजीव गांधी खेल रत्न, राष्ट्रपति कोविंद ने किया सम्मानित
बता दें कि कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे के दौरान कई टेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम किए. वहीं मीराबाई चानू ने बीते महीने हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.
नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए दो नामों की सिफारिश की थी. जिसमे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और भारोत्तोलक मीराबाई चानू के नामों का समावेश था. आज दोनों खिलाडियों को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मान दिया गया. बता दें कि एशियाई खेलों के कारण इस साल पुरस्कार समारोह का आयोजन राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त की जगह 25 सितंबर को किया जाएगा. खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने गये खिलाड़ियों को साढे सात लाख और अर्जुन पुरस्कार के विजेताओं को पांच लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है.
पिछले साल पूर्व हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह और पैरा एथलीट देवेन्द्र झझारिया को यह पुरस्कार दिया गया था. यह भी पढ़े-कोहली और मीराबाई को राजीव गांधी खेल रत्न; अर्जुन अवॉर्ड और द्रोणाचार्य से सम्मानित होंगे ये खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट
बता दें कि कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे के दौरान कई टेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम किए. वहीं मीराबाई चानू ने बीते महीने हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.
भारतीय कप्तान विराट कोहली खेल रत्न का सम्मान पाने वाले देश के तीसरे क्रिकेटर है. इससे पहले यह खिताब दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (1997) और दो बार विश्व कप जीतने वाले पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (2007) को मिला है.
ज्ञात हो कि अर्जुन अवॉर्ड के लिए 20, द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए 8, ध्यान चंद अवॉर्ड के लिए 4 प्लेयर चुने गए हैं.