Virat Kohli के बल्ले से इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं निकला एक भी शतक, टूटा 11 सालों का सिलसिला

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एडीलेड स्थित ओवल मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 36 रन पर सिमट गई. पहली पारी में 74 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी में महज चार रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का शिकार बनें.

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

Ind vs Aus 1st Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच एडीलेड (Adelaide) स्थित ओवल (Oval) मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 36 रन पर सिमट गई. पहली पारी में 74 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरी पारी में महज चार रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) का शिकार बनें. इसके साथ ही साल 2020 में क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला.

बता दें कि विराट कोहली ने देश के लिए अपना पहला डेब्यू मैच साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला (Dambulla) में खेला था. इस साल उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला, लेकिन इसके पश्चात् उन्होंने साल 2009 से 2019 के बीच देश के लिए लगातार शतक लगाए. साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से खिलाड़ियों को कुछ माह तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st Test 2020-21: दूसरी पारी में 36 रन पर सिमटी टीम इंडिया, एडीलेड टेस्ट जितने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों की जरूरत

क्रिकेट के मैदान में वापसी करने के बाद जहां कुछ खिलाड़ियों ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की. वहीं कोहली का बल्ला ज्यादातर समय खामोश ही रहा. कोहली के बल्ले से इस साल आईपीएल में भी एक शतक नहीं देखने को मिला. वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह T20, वनडे और टेस्ट सीरीज में एक भी शतक लगाने में नाकामयाब रहे.

गौरतलब हो कि कोहली ने इस साल कुल नौ वनडे, तीन टेस्ट और 10 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, लेकिन उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. कोहली का साल 2020 में वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर 89 रन है.

बात करें कोहली के वनडे क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक इस फॉर्मेट में 251 मैच खेलते हुए 242 पारियों में 12040 रन बनाए हैं. वनडे में कोहली के नाम 43 शतक और 60 अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st Test 2020-21: मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी, भारत पहली पारी में 244 रन पर ढेर

वही टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने देश के लिए अबतक 87 टेस्ट मैच खेलते हुए 147 पारियों में 7318 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में कोहली के नाम 27 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

\