यहां पढ़ें IPL इतिहास में बिना विकेट गंवाए किन तीन टीमों ने हासिल किए हैं सबसे बड़ा लक्ष्य
आईपीएल (Photo Credits: Wikipedia)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) की शुरुआत हो चूकी है. इस साल आईपीएल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की वजह से देश के बजाय संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला जा रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला साल 2019 की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी विजयी शुरुआत की.

आईपीएल 2020 में संयुक्त अरब अमीरात के मैदानों पर जमकर रनों की बरसात हो रही है. इस सीजन के 18वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) द्वारा दिए गए 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बिना विकेट गंवाए छक्के और चौकों की बरसात करते हुए महज 17.4 ओवर में प्राप्त कर लिया. ऐसे में बात करें आईपीएल इतिहास में अबतक बिना विकेट गंवाए तीन सबसे बड़े रन चेज के बारे में तो वो इस प्रकार हैं-

कोलकाता नाईट राइडर्स:

साल 2017 में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) बनाम गुजरात लायंस (Gujarat Lions) के बीच खेले गए एक अहम मुकाबले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई वाली कोलकाता की टीम ने गुजरात लायंस द्वारा दिए गए 184 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए 14.5 ओवर में प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने 41 गेंद में नाबाद 93 और कप्तान गौतम गंभीर ने 48 गेंद में नाबाद 76 रन की पारी खेली. बता दें कि इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने 183 रन बनाए थे. टीम के लिए कप्तान सुरेश रैना ने नाबाद 68 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- RCB vs DC 19th IPL Match 2020: मैच से पहले यहां पढ़ें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच कैसे रहे हैं आंकड़ें

चेन्नई सुपर किंग्स:

आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए 18वें मुकाबले में पंजाब द्वारा दिए गए 179 रन के लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने बिना किसी नुकसान के 17.4 ओवर में प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने 53 गेंदों में नाबाद 83 और फाफ डू प्लेसिस ने 53 गेंदों में नाबाद 87 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली.

मुंबई इंडियंस:

साल 2012 में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए एक मुकाबले में मुंबई की टीम ने राजस्थान द्वारा दिए गए 163 रन के लक्ष्य को बिना किसी नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 51 गेंद में नाबाद 58 और ड्वेन स्मिथ ने 58 गेंद में नाबाद 87 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली.

बता दें कि इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे. टीम के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने 45 रन की सर्वाधिक पारी खेली. वॉटसन इस मुकाबले में महज पांच रन से अपने अर्धशतक से चुक गए थे.