ICC की U19 वर्ल्ड कप टीम में तीन भारतीय खिलाड़ी हुए शामिल

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी अंडर-19 विश्व कप में टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. भारत को रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रम में खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश के हाथों तीन विकेट से हारकर खिताब गंवाना पड़ा.

क्रिकेट IANS|
ICC की U19 वर्ल्ड कप टीम में तीन भारतीय खिलाड़ी हुए शामिल
भारतीय अंडर-19 टीम (Photo Credits: Getty Images)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी अंडर-19 विश्व कप में टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. भारत को रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रम में खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश के हाथों तीन विकेट से हारकर खिताब गंवाना पड़ा. वहीं, बांग्लादेश किसी भी स्तर पर पहली बार चैंपियन ब

  • Disha Patani ने पहनी इतनी बोल्ड ड्रेस की लाइव इवेंट में फटी रह गई फैंस की आंखें, देखें लेटेस्ट Hot Photos
  • 83 रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
  • Close
    Search

    ICC की U19 वर्ल्ड कप टीम में तीन भारतीय खिलाड़ी हुए शामिल

    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी अंडर-19 विश्व कप में टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. भारत को रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रम में खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश के हाथों तीन विकेट से हारकर खिताब गंवाना पड़ा.

    क्रिकेट IANS|
    ICC की U19 वर्ल्ड कप टीम में तीन भारतीय खिलाड़ी हुए शामिल
    भारतीय अंडर-19 टीम (Photo Credits: Getty Images)

    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी अंडर-19 विश्व कप में टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. भारत को रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रम में खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश के हाथों तीन विकेट से हारकर खिताब गंवाना पड़ा. वहीं, बांग्लादेश किसी भी स्तर पर पहली बार चैंपियन बनने में सफल रहा. आईसीसी जिन तीन भारतीय खिलाड़ियों को अपनी अंडर-19 टीम में जगह दी है, उनमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी शामिल है.

    कमेंटेटर इयान बिशप, रोहन गावस्कर और नटाली जर्मनोस सहित ईएसपीएन क्रिकंफो के संवाददाता श्रेष्ठ शाह और आईसीसी रिप्रेजेंटेटिव मेरी गैडबीर की चयन पैनल ने इन खिलाड़ियों का चुनाव किया. जायसवाल को विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. उन्होंने फाइनल में 88 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली थी. जायसवाल ने 133 के औसत से टूर्नामेंट की छह पारियों में 400 रन बनाए. वहीं, स्पिनर बिश्नोई ने टूर्नामेंट के छह मैचों में सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल किए. उन्होंने फाइनल में भी 30 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे. बिश्नोई के अलावा तेज गेंदबाज त्यागी को भी इसमें जगह दी गई है. त्यागी ने विश्व कप में कुल 11 विकेट चटकाए थे. हालांकि फाइनल में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

    यह भी पढ़ें- IND vs BAN U19 World Cup 2020: टूटा करोड़ो भारतीयों का दिल, बांग्लादेश ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप पर जमाया कब्जा

    भारत के अलावा विश्व चैंपियन बांग्लादेश के तीन, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के दो-दो जबकि श्रीलंका और कनाडा के एक-एक खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है.

    टीम (बल्लेबाजी क्रम के अनुसार): यश्वस्वी जासवाल (भारत), इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान), रविन्दु रसंथा (श्रीलंका), महमुदूल हसन जॉय (बांग्लादेश), शहादत हुसैन (बांग्लादेश), नईम योंग (वेस्टइंडीज), अकबर अली-कप्तान एवं विकेटकीपर (बांग्लादेश), शफीकउल्लाह गफारी (अफगानिस्तान), रवि बिश्नोई (भारत), कार्तिक त्यागी (भारत), जैडन सील्स (वेस्टइंडीज), अकिल कुमार (कनाडा, 12वें खिलाड़ी के तौर पर).

    IND vs BAN U19 World Cup 2020: टूटा करोड़ो भारतीयों का दिल, बांग्लादेश ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप पर जमाया कब्जा

    भारत के अलावा विश्व चैंपियन बांग्लादेश के तीन, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के दो-दो जबकि श्रीलंका और कनाडा के एक-एक खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है.

    टीम (बल्लेबाजी क्रम के अनुसार): यश्वस्वी जासवाल (भारत), इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान), रविन्दु रसंथा (श्रीलंका), महमुदूल हसन जॉय (बांग्लादेश), शहादत हुसैन (बांग्लादेश), नईम योंग (वेस्टइंडीज), अकबर अली-कप्तान एवं विकेटकीपर (बांग्लादेश), शफीकउल्लाह गफारी (अफगानिस्तान), रवि बिश्नोई (भारत), कार्तिक त्यागी (भारत), जैडन सील्स (वेस्टइंडीज), अकिल कुमार (कनाडा, 12वें खिलाड़ी के तौर पर).

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    Google News Telegram Bot
    Close
    Latestly whatsapp channel