Steve Smith ने दोबारा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने में दिखाई दिलचस्पी, कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ का कहना है कि अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो वह एक बार फिर टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. स्मिथ पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान थे लेकिन मार्च 2018 में कैप टाउन टेस्ट में सैंडपेपर गेड स्केंडल के बाद उन्हें निलंबित कर दिया था.

स्टीवन स्मिथ (Photo Credits: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (Steve Smith) का कहना है कि अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो वह एक बार फिर टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. स्मिथ पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम के कप्तान थे लेकिन मार्च 2018 में कैप टाउन टेस्ट में सैंडपेपर गेड स्केंडल के बाद उन्हें निलंबित कर दिया था. स्मिथ ने न्यूज कॉर्प से कहा, "मैं इस बारे में काफी समय से सोच रहा हूं और मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं एक बार फिर कप्तानी करना चाहूंगा. चाहे यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता हो या जो भी टीम के लिए बेस्ट हो, मैं इसमें अब दिलचस्पी रखता हूं." यह भी पढ़ें- COVID-19: भारतीय टीम की इस महिला खिलाड़ी को हुआ कोरोना, खुद को की आइसोलेट.

उन्होंने कहा, "मैं इस चीज को हमेशा केपटाउन में जाकर सोचता हूं, भले ही कप्तानी कर पाऊं या नहीं लेकिन यह हमेशा मेरे साथ रहता है. मैं उस दौर से गुजरा हूं और पिछले कुछ वर्षो में मैंने काफी सीख ली है." कैप टाउन स्कैंडल के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ पर 12 महीनों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था और साथ ही कप्तान पद से भी हटाया था. वह हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम में वापस आ गए लेकिन उन्हें अभी तक कप्तानी नहीं मिली है.

स्मिथ के अलावा डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रोफ्ट को भी निलंबित किया था। यह दोनों खिलाड़ी सैंडपेपर के द्वारा गेंद से छेड़छाड़ करते पाए गए थे. स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर यह सब नहीं होता तो मैं अच्छी जगह होता. मैंने हालांकि टिम पेन और आरोन फिंच का उसी तरह समर्थन किया है."

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पेन 36 वर्ष के हैं और सीमित ओवर के कप्तान फिंच 34 वर्ष के हैं. उम्र के कारण उनकी कप्तानी करने पर सवाल उठ रहे हैं. स्मिथ ने कहा, "मुझे हमेशा ऐसा नहीं लगा कि मैं कप्तानी दोबारा कर सकता हूं. ऐसा पिछले कुछ समय से दिमाग में आया है."

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Live Score Update: राजकोट में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरा वनडे मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

India vs New Zealand 2nd ODI Match Live Toss And Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? राजकोट में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

India vs New Zealand 2nd ODI Match Toss Winner Prediction: टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\