Ireland Women vs Sri Lanka Women 3rd ODI 2024 Live Streaming: आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे जीत क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी श्रीलंकाई महिलाएं, जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव एक्शन

आयरलैंड महिला बनाम श्रीलंका महिला तीसरे वनडे मुकाबले को देखने के लिए भारत में कोई लाइव टेलीकास्ट नहीं का आप्शन उपलब्ध नहीं है लेकिन फैंस के लिए खुशी की बात है कि लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर उपलब्ध है. जहां फैंस आप मैच पास लेकर लाइव प्रसारण का लुफ्त उठा सकते हैं.

आयरलैंड महिला बनाम श्रीलंका महिला (Photo Credits: Twitter)

Ireland Women National Cricket Team vs Sri Lanka Women National Cricket Team W 3rd ODI 2024 Live Telecast: आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीसरा वनडे मैच 20 अगस्त(मंगलवार) को भारतीय समयानुसार रात 03:15 PM बजे से बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा. चमारी अथापट्टू की अगुआई वाली टीम ने पिछले दो मैचों में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने में नाकाम रही है. सीरीज में 2-0 से पिछड़ गई है. वही गैबी लुईस के नेतृत्व में आयरलैंड की महिला टीम आत्मविश्वास के साथ वनडे सीरीज में उतर रही है. जो आखिरी वनडे में जीत के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. यह भी पढ़ें: फिजी ने कुक आइलैंड्स को 104 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम

श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की संभावित XI: विश्मी गुणरत्ने, नीलाक्षिका सिल्वा, हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, चमारी अथापथु, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी, सुगंधिका कुमारी, सचिनी निसानसाला, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी

आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की संभावित XI: रेबेका स्टोकेल, लिआ पॉल , अर्लीन केली, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, सारा फोर्ब्स, एमी हंटर, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, जेन मैगुइरे, फ्रेया सार्जेंट, एमी मैगुइरे, अलाना डाल्ज़ेल

आयरलैंड महिला बनाम श्रीलंका महिला तीसरा वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा?

20 अगस्त(मंगलवार) को आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीसरे वनडे मैच बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में भारतीय समयानुसार रात 03:15 PM बजे से भिड़ेगी. जिसका टॉस 02:45 PM को होगा.

आयरलैंड महिला बनाम श्रीलंका महिला तीसरा वनडे मैच कहां और कैसे देखें?

आयरलैंड महिला बनाम श्रीलंका महिला तीसरे वनडे मुकाबले को देखने के लिए भारत में कोई लाइव टेलीकास्ट नहीं का आप्शन उपलब्ध नहीं है लेकिन फैंस के लिए खुशी की बात है कि लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर उपलब्ध है. जहां फैंस आप मैच पास लेकर लाइव प्रसारण का लुफ्त उठा सकते हैं.

Share Now

\