Sourav Ganguly Record In ICC Knockout Matches: आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में कुछ ऐसा हैं सौरव गांगुली का रिकॉर्ड, एमएस धोनी और विराट कोहली भी पीछे; जानें अन्य भारतीय कप्तानों के आंकड़े

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन में (11 जनवरी, 1992) वनडे मैच से हुई थी. सौरव गांगुली ने 20 जून 1996 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच में ही शतक (301 गेंद, 131 रन) लगाया था.

एमएस धोनी, विराट कोहली और सौरव गांगुली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. गांगुली का जन्म आज ही के दिन 8 जुलाई 1972 को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में हुआ था. सौरव गांगुली ने अंडर-19 क्रिकेट (U-19) से लेकर सीनियर टीम तक अपना परचम लहाराया. गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया 2003 के वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के फाइनल में पहुंची थी. गांगुली के भी करोड़ों फैंस उनके जन्मदिन का जश्न मनाते हैं.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन में (11 जनवरी, 1992) वनडे मैच से हुई थी. सौरव गांगुली ने 20 जून 1996 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच में ही शतक (301 गेंद, 131 रन) लगाया था. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) नॉकआउट मैचों में भारतीय कप्तानों में सौरव गांगुली की बल्लेबाजी औसत सबसे ज्यादा है. IND vs WI Test Series 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में इन भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर, बरपा सकते हैं कहर

लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली

बता दें कि नॉकआउट मुकाबलों मे सौरव गांगुली की बल्लेबाजी औसत 107.50 है. अन्य कोई भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के आस-पास भी नहीं खड़ा है. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं.

आईसीसी नॉक आउट मुकाबलों में विराट कोहली 39.75 की औसत से रन बनाए. लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (36.42), चौथे पर रोहित शर्मा (28.33) हैं. इस लिस्ट में 5वें पायदान पर दिग्गज कप्तान कपिल देव (23.00) हैं. इसी तरह छठे पायदान पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, जिनका औसत 7 की है.

बता दें कि सिर्फ रन ही नहीं, बल्कि कई मौकों पर गेंद से भी गांगुली ने अपना जलवा दिखाया हैं और टीम के लिए सफलताएं हासिल कीं. सौरव गांगुली का करियर कैसा रहा, ये लगभग सबको पता हैं, लेकिन उनके करियर के कुछ कम मशहूर रिकॉर्ड्स या उपलब्धियां हैं, जिनके बारे में हर किसी को जानकारी नहीं है. इसमें 25 साल पुराने दो ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो आज तक बरकरार हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\