NEP vs SCO ICC CWC League 2 2023-27 Live Scorecard: स्कॉटलैंड ने जीता टॉस, नेपाल को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन समेत लाइव स्कोरकार्ड
स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. और नेपाल को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया हैं.अब तक वनडे में नेपाल और स्कॉटलैंड की टीमें सात बार आमने-सामने हो चुकी हैं. इनमें से चार मैचों में नेपाल ने जीत का परचम लहराया है, जबकि तीन मुकाबलों में स्कॉटलैंड ने बाजी मारी है.
Scotland National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team Match Scorecard: स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग टू 2023-27(ICC Cricket World Cup League Two) का 44वां मुकाबला 04 नवंबर(सोमवार) को ह्यूस्टन(Houston) के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स(Prairie View Cricket Complex) में खेला जा रहा है. स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. और नेपाल को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया हैं.अब तक वनडे में नेपाल और स्कॉटलैंड की टीमें सात बार आमने-सामने हो चुकी हैं. इनमें से चार मैचों में नेपाल ने जीत का परचम लहराया है, जबकि तीन मुकाबलों में स्कॉटलैंड ने बाजी मारी है. यह भी पढ़ें: आज नेपाल और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
🪙 Scotland won the toss and are fielding first🔥#NepalCricket | #NEPvUSA | #CWCL2 pic.twitter.com/I5lmL2tMO2
— CAN (@CricketNep) November 4, 2024
स्कॉटलैंड ने जीता टॉस
इस आंकड़े से स्पष्ट होता है कि जब भी ये दोनों टीमें भिड़ती हैं, तो मुकाबला कांटे का रहता है और दोनों टीमों के बीच का संघर्ष रोमांचक होता है. अगर हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पिछले पांच वनडे मुकाबलों में नेपाल ने स्कॉटलैंड को तीन बार मात दी है, जबकि स्कॉटलैंड ने दो मैचों में जीत हासिल की है.इस आंकड़ों और हालिया मुकाबलों से साफ होता है कि नेपाल ने पिछले कुछ समय में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: अनिल साह, आसिफ शेख (डब्ल्यू), कुशल भुर्टेल, रोहित पौडेल (सी), आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, रिजन ढकाल, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी
स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: एंड्रयू उम्मीद, चार्ली टियर, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (सी), माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (डब्ल्यू), माइकल लीस्क, मार्क वॉट, जैक जार्विस, ब्रैडली करी, ब्रैड व्हील
स्कॉटलैंड बनाम नेपाल मैच का लाइव स्कोरकार्ड