साढ़े पांच साल बाद मैदान में उतरे सचिन तेंदुलकर, एलिस पेरी की गेंद पर जड़ा शानदार चौका, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलियाई महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी द्वारा एक दिन पूर्व यानि बीते रविवार को दिए गए चैलेंज को स्वीकार करते हुए भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक ओवर की बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे. सचिन ने इस दौरान पेरी की दो गेदों पर स्क्वायर लेग क्षेत्र में चौके जड़े.

सचिन तेंदुलकर और एलिस पेरी (Photo Credits: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी (Ellyse Perry) द्वारा एक दिन पूर्व यानि बीते रविवार को दिए गए चैलेंज को स्वीकार करते हुए भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक ओवर की बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे. सचिन ने इस दौरान पेरी की गेंद पर एक शानदार चौका भी जड़ा. पेरी ने सचिन के सामने कुल चार गेंद डाले, जिसमें सचिन ने एक चौका और एक डबल की मदद से कुल छह रन बनाए. पेरी के अलावा एनाबेल सदरलैंड ने दो गेंद डालें.

बता दें कि मैच के दौरान कुछ ही खिलाड़ी मैदान में मौजूद थे. मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर ने एक स्ट्रेट ड्राइव और एक कवर ड्राइव भी लगाई, जिसके लिए वे काफी मशहूर थे. साढ़े पांच साल बाद बल्लेबाजी करने उतरे सचिन तेंदुलकर के बल्ले से पहला शॉट ऑन साइड में निकला.

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलियाई महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'सचिन क्या आप मेरे एक ओवर का सामना कर सकते हैं.' आपको बता दें कि एलीस पेरी सुपर ओवर की बात कर रही हैं. एलिस पेरी के इस चैलेंज को सचिन तेंदुलकर ने कबूल भी किया तथा अपने ही अंदाज में इसका जावाब भी दिया था.

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने कहा- विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में तुलना मुझे पसंद नहीं

ऑस्ट्रेलियाई महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी के इस ट्वीट पर सचिन तेंदुलकर ने जवाब देते हुए कहा कि, ' हां, मैं यह बिल्कुल करूंगा, हालांकि डॉक्टर ने कंधे की चोट के चलते ऐसा कुछ करने से मना किया है, फिर भी मैं मैदान में एक ओवर खेलने उतरुंगा.'

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs West Indies, 1st Test Match Pitch Report And Weather Update: मुल्तान में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तान के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Pakistan vs West Indies, 1st Test Match Key Players To Watch Out: पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी पाकिस्तान, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

AUS W vs ENG W, 3rd ODI 2025 Match Preview: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कांटे की टक्कर देने उतरेगी इंग्लैंड की टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

AUS W vs ENG W, 3rd ODI Match 2025 Pitch Report And Weather Update: तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या इंग्लैंड के गेंदबाज बरपाएंगे कहर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\