साढ़े पांच साल बाद मैदान में उतरे सचिन तेंदुलकर, एलिस पेरी की गेंद पर जड़ा शानदार चौका, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलियाई महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी द्वारा एक दिन पूर्व यानि बीते रविवार को दिए गए चैलेंज को स्वीकार करते हुए भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक ओवर की बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे. सचिन ने इस दौरान पेरी की दो गेदों पर स्क्वायर लेग क्षेत्र में चौके जड़े.

सचिन तेंदुलकर और एलिस पेरी (Photo Credits: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी (Ellyse Perry) द्वारा एक दिन पूर्व यानि बीते रविवार को दिए गए चैलेंज को स्वीकार करते हुए भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक ओवर की बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे. सचिन ने इस दौरान पेरी की गेंद पर एक शानदार चौका भी जड़ा. पेरी ने सचिन के सामने कुल चार गेंद डाले, जिसमें सचिन ने एक चौका और एक डबल की मदद से कुल छह रन बनाए. पेरी के अलावा एनाबेल सदरलैंड ने दो गेंद डालें.

बता दें कि मैच के दौरान कुछ ही खिलाड़ी मैदान में मौजूद थे. मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर ने एक स्ट्रेट ड्राइव और एक कवर ड्राइव भी लगाई, जिसके लिए वे काफी मशहूर थे. साढ़े पांच साल बाद बल्लेबाजी करने उतरे सचिन तेंदुलकर के बल्ले से पहला शॉट ऑन साइड में निकला.

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलियाई महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'सचिन क्या आप मेरे एक ओवर का सामना कर सकते हैं.' आपको बता दें कि एलीस पेरी सुपर ओवर की बात कर रही हैं. एलिस पेरी के इस चैलेंज को सचिन तेंदुलकर ने कबूल भी किया तथा अपने ही अंदाज में इसका जावाब भी दिया था.

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने कहा- विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में तुलना मुझे पसंद नहीं

ऑस्ट्रेलियाई महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी के इस ट्वीट पर सचिन तेंदुलकर ने जवाब देते हुए कहा कि, ' हां, मैं यह बिल्कुल करूंगा, हालांकि डॉक्टर ने कंधे की चोट के चलते ऐसा कुछ करने से मना किया है, फिर भी मैं मैदान में एक ओवर खेलने उतरुंगा.'

Share Now

संबंधित खबरें

PAK vs SA 1st ODI 2024 Scorecard: पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया 240 रनों का टारगेट, हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से मचाया कोहराम, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Dream11 Team Prediction: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टी20 में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दिया 160 रनों का विशाल लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

SA W vs ENG W Only Test 2024 Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 286 रनों से हराया, लॉरेन बेल और नेट साइवर-ब्रंट का शानदार प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\