Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में एबी डिविलियर्स और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा, बनाया यह अनोखा कीर्तिमान
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में अपने वनडे करियर का आगाज किया था. विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक 285 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली 273 पारियों में 13,342 रन बनाए हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच गुरुवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का 17वां मुकाबला पुणे (Pune) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप में जीत का चौका जड़ दिया हैं. इस मुकाबले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जहां अर्धशतक से चूक गए, वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार 103 रनों की पारी खेली.
इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. इन दोनों बल्लेबाजों ने ही साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे भी छोड़ दिया है. दरअसल, वर्ल्ड कप में विराट कोहली चौथे और रोहित शर्मा 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वर्ल्ड कप में विराट कोहली के नाम अब 1,289 रन हो चुके हैं. वहीं, रोहित शर्मा के बल्ले से 1,243 रन निकलें हैं. Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, एशिया में पूरे किए छह हजार रन; ऐसा करने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बने
टॉप पर सचिन तेंदुलकर
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप की 44 पारियों में 2,278 रन बनाए थे. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने छह शतक और 15 अर्धशतक लगाए थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 1,743 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. 1,532 रन के साथ तीसरे पायदान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा हैं.
इस लिस्ट में 1,225 रन के साथ वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा छठे नंबर पर मौजूद हैं. 1,207 रनों के साथ साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स 7वें स्थान पर हैं. 1,201 रन के साथ 8वें नंबर पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन हैं. 9वें पायदान पर 1,186 रन के साथ वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल काबिज हैं. 1,165 रनों के साथ 10वें नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या मौजूद हैं.
वनडे में विराट कोहली का प्रदर्शन
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में अपने वनडे करियर का आगाज किया था. विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक 285 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली 273 पारियों में 13,342 रन बनाए हैं.
'किंग' कोहली की औसत 58.01 की और स्ट्राइक रेट 93.71 की रही है. विराट कोहली के बल्ले से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 48 शतक और 68 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कारे 183 रन है.