Coronavirus: देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में रोहित शर्मा ने 80 लाख रूपये का दिया योगदान
रोहित शर्मा (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी जंग में 80 लाख रुपये का योगदान देने का निर्णय लिया है. शर्मा ने अपनी इस धनराशि को देश, राज्य, जानवरों और गरीबों के बीच बांटा है. शर्मा ने पीएम केयर्स फंड, सीएम रिलीफ फंड, फीडिंग इंडिया और स्ट्रे डॉग्स की संस्था में डोनेशन दिया है.

रोहित शर्मा ने इस दौरान ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमें हमारा देश पहले जैसा चाहिए और इसकी जिम्मेदारी हमारे ऊपर ही है. मैंने अपना योगदान दे दिया है और 45 लाख रुपये पीएम केयर्स, 25 लाख सीएम केयर्स फंड, 5 लाख फीडिंग इंडिया और 5 लाख डॉग्स की मदद के लिए डोनेट किया हैं. हमें हमारे नेताओं का साथ देना चाहिए.'

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने कहा- आईपीएल इंतजार कर सकता है, पहले समस्या से निपटना जरूरी

इससे पहले शर्मा ने पीएम मोदी द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन करने के पक्ष में बोलते हुए कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इंतजार कर सकता है, लेकिन इस समय मौजूदा समस्या से निपटना ज्यादा जरूरी है. रोहित ने अपनी टीम के साथी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर चर्चा करते हुए कहा, 'हमें पहले देश के बारे में सोचना चाहिए. मौजूदा स्थिति पहले ठीक होनी चाहिए इसके बाद हम आईपीएल की बात कर सकते हैं. पहले जीवन को सामान्य रास्ते पर आने दो.'

बता दें कि रोहित शर्मा के अलावा कोरोना के खिलाफ जंग में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे और मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी अपना योगदान दे चुके हैं.