Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा
ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

Rishabh Pant Health Update: स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें आगे के इलाज के लिए आज मुंबई शिफ्ट किया जाएगा. DDCA के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने यह जानकारी दी. ऋषभ पंत को लिगामेंट की चोट के इलाज के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा.

बता दें कि ऋषभ पंत का 30 दिसंबर की सुबह रूड़की के पास कार एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद से ही उनका देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. अब उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई लाया जाएगा. पंत कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे. वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी.