Ravindra Jadeja Milestone: रविंद्र जडेजा ने वनडे में अपने अपने नाम किया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने 15वें भारतीय खिलाड़ी
रवीन्द्र जड़ेजा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 20 फरवरी को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस मैच टीम रविंद्र जडेजा भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 है हिस्सा हैं. यह रवींद्र जडेजा का 200वां वनडे मैच हैं. इस मैच में खेलते रविंद्र जडेजा ने अपने नाम एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जडेजा अब भारत के लिए सबसे ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की 15वें खिलाड़ी बने हैं. इस लिस्ट में नंबर एक पर सचिन तेंदुलकर हैं. जिन्होंने 1989 से लेकर 2012 तक 463 वनडे मैच खेले.

उनके बाद एमएस धोनी हैं. जिन्होंने 2004 से 2019 के बीच 347 वनडे खेले। राहुल द्रविड़ 1996 से 2011 तक 340 मैचों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. अन्य उल्लेखनीय खिलाड़ियों में मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैच), सौरव गांगुली (308 मैच) और युवराज सिंह (301 मैच) शामिल हैं.

रविंद्र जडेजा ने वनडे में पुरे किए 200 मैच 

बता दें की रविंद्र जडेजा वींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 13 मैचों में 34.35 की औसत और 4.45 इकॉनमी के साथ 14 विकेट झटके हैं. जडेजा भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ी हैं. अजित अगरकर इस लिस्ट में 16 विकेट के साथ पहले नंबर एक पर है.

रवींद्र जडेजा का वनडे करियर

रवींद्र जडेजा ने वनडे में भारत के कुल 199 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 35.38 की औसत और 4.86 की इकॉनमी के साथ 226 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा 32.69 की औसत से 2779 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 शतक जड़ा है. वनडे में जडेजा का बेस्ट स्कोर 87 है.