PAKISTAN vs ZIMBABWE 1ST ODI 2020: बेकार हुआ ब्रेंडन टेलर का शतक, पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 26 रनों से हराया

ब्रेंडन टेलर का शतक भी जिम्बाब्वे को शुक्रवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच मे पाकिस्तान के हाथों हार से नहीं बचा पाया. पाकिस्तान ने इस मैच को 26 रनों से जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

PAKISTAN vs ZIMBABWE 1ST ODI 2020: ब्रेंडन टेलर का शतक भी जिम्बाब्वे को शुक्रवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच मे पाकिस्तान के हाथों हार से नहीं बचा पाया. पाकिस्तान ने इस मैच को 26 रनों से जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. पाकिस्तान ने हैरिस सोहेल और इमाम उल हक की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे.

सोहेल ने 82 गेंदों पर 71 रन बनाए। उन्होंने छह चौके और दो छक्के भी लगाए. इमाम ने धीमी पारी खेली. उन्होंने 58 रन बनाने के लिए 75 गेंदें ली और छह चौके मारे. 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे 49.4 ओवरों में 255 रनों पर ऑल आउट हो गई.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

टेलर ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 112 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में टेलर ने 11 चौके और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा वेस्ले माधवेरे ने 55 रन बनाए. 61 गेंदों की पारी में वेस्ले ने सात चौके मारे. इन दोनों के अलावा क्रेग इरवाइन ने 41 रन बनाए लेकिन टीम का निचला क्रम पूरी तरह से नाकाम रहा जिसने टेलर के शतक पर पानी फेर दिया.

पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने पांच विकेट लिए. वहाब रियाज ने चार और इमाद वसीम ने एक विकेट लिया.

Share Now

संबंधित खबरें

Team India Records: पाकिस्तान का छह साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ये खास कारनामा करने वाली बनी विश्व की पहली टीम

AUS vs PAK 3rd T20 2024 Dream11 Team Prediction: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में लाज बचाने उतरेगी पाकिस्तान, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

AUS vs PAK 3rd T20 2024 Preview: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में वाइटवाश करने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

AUS vs PAK 3rd T20I, Hobart Stats: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20, यहां जानें बेलेरिव ओवल स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

\