NZ vs PAK 2025, Bay Oval Pitch Stats & Records: माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड चौथा टी20, मैच से पहले जानें बे ओवल की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

तीसरे टी20 में पाकिस्तान की शानदार वापसी ने सीरीज का स्कोर 2-1 कर दिया है. हसन नवाज ने अपने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया, जबकि मोहम्मद हारिस और कप्तान सलमान अली आगा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के अनुसार, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 21 जीत दर्ज की हैं.

NZ vs PAK 2025, Bay Oval Pitch Stats & Records: माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड चौथा टी20, मैच से पहले जानें बे ओवल की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े
बे ओवल, माउंट माउंगानुई(Credit: X/@BCCI)

New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज(T20I Series) का चौथा मुकाबला 23 मार्च(रविवार) को माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल(Bay Oval) में खेला जा रहा हैं. इस मैदान की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार रही है, लेकिन अब तक खेले गए 19 टी20 मैचों में से 13 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. जिसे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है, जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव और फैनकोड ऐप्स पर उपलब्ध होगी. यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड से टकराएंगी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

तीसरे टी20 में पाकिस्तान की शानदार वापसी ने सीरीज का स्कोर 2-1 कर दिया है. हसन नवाज ने अपने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया, जबकि मोहम्मद हारिस और कप्तान सलमान अली आगा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के अनुसार, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 21 जीत दर्ज की हैं.

माउंट माउंगानुई के बे ओवल आंकड़े और रिकॉर्ड

कुल टी20 मैच: ईडन पार्क, ऑकलैंड में अब तक 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है, लेकिन कभी-कभी तेज गेंदबाजों को भी शुरुआती स्विंग मिलती है.

पहली पारी में जीत का प्रतिशत: 19 में से 13 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जिससे यह साफ पता चलता है कि इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना अधिक फायदेमंद रहता है. पिच शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद करती है, लेकिन दूसरी पारी में स्पिनर्स को कुछ मदद मिलने लगती है.

दूसरी पारी में जीत का प्रतिशत: इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सिर्फ 3 बार ही जीत मिली है, जिससे यह साबित होता है कि बाद में बल्लेबाजी करना यहां मुश्किल होता है. दूसरी पारी में गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक प्ले आसान नहीं रहता.

पहली पारी का औसत स्कोर: इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन है, जो दर्शाता है कि टीमें यहां सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सकती हैं. अगर शुरुआती ओवरों में विकेट न गिरें, तो 180+ का स्कोर बनाना संभव है.

दूसरी पारी का औसत स्कोर: लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों का औसत स्कोर 136 रन रहा है, जो यह संकेत देता है कि चेज़ करना आसान नहीं होता. बाद की पारी में विकेट धीमा हो सकता है, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने में परेशानी होती है.

सबसे बड़ा स्कोर: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 243/5 का विशाल स्कोर बनाया था, जो इस मैदान पर अब तक का सर्वोच्च टी20 स्कोर है. इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने खुलकर शॉट खेले और पिच का पूरा फायदा उठाया.

सबसे कम स्कोर: वेस्टइंडीज महिला टीम ने न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ 90/10 का स्कोर बनाया था, जो इस मैदान पर टी20 में सबसे कम स्कोर है. इस मैच में गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी, जिससे वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरह ढह गई थी.

सबसे सफल रन चेज़: न्यूजीलैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ 12.2 ओवर में 117/1 का लक्ष्य हासिल कर सबसे सफल रन चेज़ किया था. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बेहद आक्रामक रही और उन्होंने गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया.

सबसे कम स्कोर डिफेंड: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 110/10 का स्कोर डिफेंड कर जीत हासिल की थी, जो इस मैदान पर सबसे कम स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड है. इस मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को दबाव में ला दिया था और उन्हें लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया.

मोस्ट रन: न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज कोलिन मुनरो के नाम है. उन्होंने 2016 से 2020 के बीच इस मैदान पर 6 मैचों में 322 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 104 रन रहा. मुनरो ने 53.66 की औसत और 195.15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक और 1 अर्धशतक जमाया. उनके बल्ले से 25 चौके और 23 छक्के निकले.

बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर: सूर्यकुमार यादव ने 20 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 111 रन की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने मात्र 51 गेंदों में 217.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और 7 छक्के लगाए.

मोस्ट विकेट: न्यूजीलैंड के अनुभवी स्पिनर ईश सोढ़ी ने 2016 से 2023 के बीच इस मैदान पर 12 मैचों में 9 पारियों में 12 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/36 रहा है. 22.33 की औसत और 7.44 की इकॉनमी से गेंदबाजी करने वाले सोढ़ी ने अपनी स्पिन से कई मैचों में विपक्षी टीमों को परेशानी में डाला है.

बेस्ट गेंदबाजी फिगर: भारत के दीपक हुड्डा ने 20 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में महज 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके थे. 3.52 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए हुड्डा ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को बुरी तरह झकझोर दिया था.

Tags

Bay Oval Bay Oval most runs Bay Oval pitch records Bay Oval stats Bay Oval T20 records Bay Oval wickets best bowling performances highest run scorers Mount Maunganui New Zealand new zealand national cricket team new zealand national cricket team vs pakistan national cricket team New Zealand vs Pakistan 2025 Pakistan Pakistan national cricket team pakistan vs new Zealand Pakistan vs New Zealand 4th T20 Pakistan vs New Zealand head to head records T20I series टी20 सीरीज न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड चौथा टी20 पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बे ओवल बे ओवल आंकड़े बे ओवल की पिच रिकॉर्ड्स बे ओवल टी20 रिकॉर्ड्स बे ओवल मोस्ट रन बे ओवल विकेट माउंट माउंगानुई सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

संबंधित खबरें

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 27 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

New Zealand vs Pakistan ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों का प्रदर्शन

New Zealand vs Pakistan, ODI Series: इस दिन से शुरू होगा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

New Zealand vs Pakistan, 5th T20I Full Highlights: आखिरी टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को विकेट से दी करारी शिकस्त, सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा; यहां देखें NZ बनाम PAK मैच का पूरा हाईलाइट्स

\