Pakistan vs Bangladesh 1st Test Day 4 Scorecard: टी ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट के नुकशान  493 रन, मुशफिकुर रहीम दोहरा शतक के करीब
Mushfiqur Rahim (Photo: ESPN Cricinfo)

Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 1st Test Day 4 Scorecard: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन आज रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. चौथे दिन टी ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 493 रन है. बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 150 के आंकड़ा को पार गए हैं. मेहमान टीम 47 रन से आगे हैं. फिलहाल मुशफिकुर रहीम 314 गेंदों में 173 रन और मेहदी हसन मिराज 124 गेंदों में 50 बनाकर नाबाद है. वहीं पाकिस्तान को सातवें विकेट की तलाश है. यह भी पढ़ें: Mushfiqur Rahim Century: पाकिस्तान के खिलाफ मुशफिकुर रहीम ने जड़ा शानदार शतक, मजबूत स्थिति में पहुंचीं बांग्लादेश की टीम

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पहली पारी: 448/6 (सईम अयूब 56, सऊद शकील 141, मोहम्मद रिजवान 171*)

पहली पारी में बांग्लादेश की गेंदबाजी: शोरफुल इस्लाम 2-67, हसन महमूद 2-70, मेहदी हसन मिराज 1-80, शाकिब अल हसन 1-100)

पहली पारी में बांग्लादेश की बल्लेबाजी: टी ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर 493/6 (शादमान इस्लाम 93 रन, मोमिनुल हक 50 रन, जाकिर हसन 12 रन, कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो 16 रन, मुश्फिकुर रहीम 173*, लिटन दास 56, मेहदी हसन मिराज 50*)

पहली पारी में पाकिस्तान की गेंदबाजी: ( खुर्रम शहजाद 2-70, नसीम शाह 3-86, मोहम्मद अली 1-59)

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच स्कोरकार्ड

मैच की बात करें तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट खोकर 448 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी. पहली पारी में पाकिस्तान की और से सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने शतकीय पारी खेली. सऊद शकील ने 141 रन बनाए और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 171 रन बनाए. इसके अलावा सैम अयूब ने 56 रनों की पारी खेली. अब्दुल्ला शफीक 2 रन, कप्तान शान मसूद 6 रन, आगा सलमान 19 रन बनाए. वहीं बाबर आजम बिना खाता खोले आउट हो गए. पहली पारी में बांग्लादेश की ओर से शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद ने दो-दो विकेट चटकाए. इसके अलावा स्पिनर मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन को 1-1 विकेट मिले.

फिलहाल बांग्लादेश एक मजबूत स्थिति में हैं. बांग्लादेश ने पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए मिली-जुली शुरुआत की है. लेकिन मेहमान टीम ने अभी तक 6 विकेट खोकर 493 बना लिए हैं. यह मैच अब ड्रा की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.