Aakash Chopra का बड़ा बयान, कहा- जब यह पाकिस्तानी बल्लेबाज मैदान में गेंदबाजों की करता है कुटाई तो लगता है 'मुगले आजम'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 158 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. आजम ने इस दौरान 139 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और चार शानदार छक्के भी लगाए.

आकाश चोपड़ा (Photo Credits: Instagram/cricketaakas)

नई दिल्ली, 15 जुलाई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) के मौजूदा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 158 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. आजम ने इस दौरान 139 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और चार शानदार छक्के भी लगाए. इंग्लैंड में आजम की इस उम्दा पारी को देख टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ कमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी उनकी प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाए.

उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बाबर आजम के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'जब बाबर आजम खेलते हैं तो वो मुगले आजम की तरह खेलते हैं. आखिरी वनडे में उन्होंने बेहतरीन पारी खेली. मोहम्मद रिजवान के साथ उनकी शानदार साझेदारी हुई. सीरीज में उनकी शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी. ऐसा लगा नहीं कि कप्तान पहले दोनों मैचों में फॉर्म में थे, लेकिन कहा गया है ना कि फॉर्म टेंपरेरी होता है और क्लास परमानेंट होता है.'

यह भी पढ़ें- फैंस ने Aakash Chopra से पूछा एक मैच का कितना लेते हैं तनख्वाह? खिलाड़ी ने मजेदार अंदाज में दिया जवाब

उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में बात करते हुए कहा, 'बाबर आजम का ग्राफ तो उपर उठ रहा है, लेकिन पड़ोसी देश का क्रिकेट निचे जा रहा है. मेहमान टीम इंग्लैंड की बी या सी टीम से बुरी तरह शिकस्त खा गई. कम से कम आप विपक्षी टीम के खिलाफ संघर्ष तो करते.'

बता दें कि बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शतक जड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. दरअसल वो वनडे प्रारूप में सबसे कम पारियों में 14 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने 81वीं पारी में यह खास उपलब्धि हासिल की है.

बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अपने देश के लिए अबतक 33 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 59 पारियों में 42.5 की एवरेज से 2169 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पांच शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 143 रन है.

यह भी पढ़ें- इस दिग्गज खिलाड़ी ने Rohit Sharma की कप्तानी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं ये बातें

इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 83 वनडे मैच खेलते हुए 81 पारियों में 56.9 की एवरेज से 3985 और 54 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 52 पारियों में 47.3 की एवरेज से 2035 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 158 और T20I क्रिकेट में 122 रन है.

Share Now

\