नई दिल्ली, 15 अप्रैल: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) के मौजूदा कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पद से हटाते हुए पहली बार अपना परचम लहराया है. बाबर के इस कारनामे के बाद क्रिकेट जगत में उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है.
बता दें कि आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पद हासिल करने के बाद बाबर आजम ने अपना बयान दिया है. बाबर आजम का कहना है कि मैंने भारतीय कप्तान विराट कोहली से एक बार बात की थी. कोहली ने इस दौरान उन्हें सुझाव दिया कि नेट में प्रैक्टिस के दौरान भी उन्हें सीरियस होकर खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर तुम नेट्स में खराब शॉट खेलकर आउट होते हो तो मैच में भी वही गलती करोगे.
यह भी पढ़ें- ICC Ranking: आईसीसी वनडे रैंकिंग में Babar Azam का जलवा, कोहली को पछाड़ बने नंबर 1 बल्लेबाज
बाबर आजम का कहना है कि विराट कोहली के इस सुझाव के बाद मेरे क्रिकेट प्रदर्शन में काफी सुधार आया है. बात करें बाबर आजम के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अबतक 31 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 57 पारियों में 44.2 की एवरेज से 2167 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पांच शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है.
इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए वनडे में 80 मैच खेलते हुए 78 पारियों में 56.8 की एवरेज से 3808 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम 13 शतक और 17 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट और वनडे के अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक 50 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 48 पारियों में 49.1 की एवरेज से 1916 रन बनाए हैं.