डबलिन टेस्ट: आयरलैंड का सपना नहीं हो सका पूरा, पाकिस्तान ने बाजी मारी

पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली तो वहीं बाबर आजम ने 59 रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई.

(Photo Credits: Getty)

डबलिन: आयरलैंड को अपने पदार्पण टेस्ट मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.  पाकिस्तान ने मैच के आखिरी दिन मंगलवार को मेजबान टीम को पांच विकेट से हरा दिया. आयरलैंड ने हालांकि अपने पहले टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन उसके खिलाड़ियों का संघर्ष उसे ऐतिहासिक जीत नहीं दिला सका.

केविन ओ ब्रायन की बेहतरीन 118 रनों का पारी के दम पर आयरलैंड ने पाकिस्तान के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था.  इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 45 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली तो वहीं बाबर आजम ने 59 रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई.

यह अहम साझेदारी तब हुई जब पाकिस्तान ने आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे.  टिम मुर्टघ ने अजहर अली (2) को दो के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया था.  बॉयड रैंकिन ने 13 के कुल स्कोर पर हारिश सोहेल (7) को एड जोएस के हाथों कैच करा पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया.  एक रन बाद टिन ने असत शफीक (1) को पवेलियन भेज पाकिस्तान की मुसीबतों को बढ़ा दिया.

यहां से इमाम उल हक और आजम ने टीम की बिखरती पारी को संभाला और उसे जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया.

140 के कुल स्कोर पर आजम रन आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 114 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए.  कप्तान सरफराज अहमद आठ रनों का योगदान दे सके और 152 के कुल स्कोर पर पवेलियन में बैठ गए.

इसके बाद शादाब खान (4) ने इमाम उल हक के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई.  इमाम उल हक 121 गेंदों में आठ चौंकों की मदद से 74 रनों पर नाबाद लौटे.

इससे पहले, आयरलैंड ने दिन की शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 319 रनों के साथ की थी. टीम के खाते में दो रन ही जुड़े थे कि केविन को मोहम्मद अब्बास ने पवेलियन भेज दिया.  रैंकिन 332 के कुल स्कोर पर अब्बास का शिकार बने.  टायरोन कीन (14) के रूप में आयरलैंड ने अपना आखिरी विकेट खोया.

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 310 रनों पर घोषित कर दी थी. इसके बाद उसके गेंदबाजों ने आयरलैंड को 130 रनों पर ही ढेर कर दिया था और फॉलोऑन खेलने के लिए आयरलैंड को आमंत्रित किया था.  आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में केविन के शतक और स्टुअर्ट थॉम्पसन के 53 रनों की मदद से 339 रन बनाए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

AUS vs PAK 2nd T20I 2024 Live Toss Updates: दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का किया फैसला, पाकिस्तान पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

OMN vs NED 3rd T20I 2024 Dream 11 Team Prediction: आखिरी टी20 में ओमान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट फैंटसी प्लेइंग इलेवन

AUS vs PAK 2nd T20I, Sydney Cricket Ground Stats And Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 से पहले जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

AUS vs PAK 2nd T20I 2024 Live Streaming: दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया भिड़ेगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाएं लाइव मैच का लुफ्त

\